गाजा पर इजरायल का जमीनी हमला शुरू, जान बचाने के लिए भागे हजारों फिलिस्तीनी

इजरायली सेना ने गाजा पर जमीनी हमला शुरू कर दिया है। सेना ने कहा है कि हमास के आतंकियों और हथियारों के सफाए के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) और इजरायल के बीच एक सप्ताह से जंग चल रही है। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि एक सप्ताह से गाजा पर किए जा रहे हवाई हमले तो सिर्फ शुरुआत हैं। हमास के खिलाफ इजरायल की बदले की कार्रवाई अभी जारी रहेगी। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिससे 1300 लोगों की जान गई है। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया है।

इजरायल हमास जंग की 10 मुख्य बातें

Latest Videos

1- इजरायल ने गाजा के लोगों से पहले ही जगह खाली कर देने को कहा था। अब उसने गाजा पर जमीनी हमला भी शुरू कर दिया है। जान बचाने के लिए हजारों फिलिस्तीनी दक्षिणी गाजा भाग गए हैं। इजरायली सेना ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में उसने गाजा में छापेमारी की है। इन छापों का उद्देश्य आतंकियों और उनके हथियारों का सफाया करना है। इजरायल ने आरोप लगाया है कि हमास ने 150 इजरायली और विदेशी लोगों को बंधक बना रखा है।

2- इजरायली सेना के बयान जारी कर कहा, "पिछले 24 घंटों में इजरायली सैन्य बलों ने गाजा पट्टी में छापे मारे हैं। आतंकवादियों और हथियारों के क्षेत्र को साफ किया जा रहा है।"

3- इजरायली हमलों में गाजा पट्टी में 1900 लोगों की मौत हुई है। इनमें 600 से अधिक बच्चे बताए जा रहे हैं। घनी आबादी वाले गाजा पर इजरायल द्वारा भारी बमबारी की जा रही है।

4- इजरायल हमास युद्ध के चलते इलाके में तनाव बढ़ा हुआ है। फिलिस्तीनियों के समर्थन में बेरूत, इराक, ईरान, जॉर्डन और बहरीन में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया है।

5- इजरायल को अपने उत्तरी मोर्चे पर लेबनान स्थित हिजबुल्लाह समूह के साथ भी टकराव का सामना करना पड़ रहा है।

6- इजरायली हमले में दक्षिण लेबनान में एक रॉयटर्स वीडियो पत्रकार की मौत हो गई है। वहीं, दो अन्य रॉयटर्स पत्रकार, एएफपी के दो और अल जजीरा के दो पत्रकार घायल हुए हैं।

7- इजरायल ने फिलिस्तीनियों को 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया था। उनसे कहा गया था कि वे हमास के ठिकाने वाली जगहों को तुरंत खाली कर दें। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा के 11 लाख लोगों का तुरंत दक्षिण जाना असंभव है।

8- संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा, "जनसंख्या स्थानांतरण के लिए मजबूर करना मानवता के खिलाफ अपराध है। अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत लोगों को सामूहिक सजा नहीं दी जा सकती।"

यह भी पढ़ें- इजरायल की गाजापट्टी हमले के विरोध में पूरी दुनिया में प्रदर्शन, गजा के फिलिस्तीनियों के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

9- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि गाजा के अस्पताल लगातार इजरायली हवाई हमलों और गोलाबारी से मृतकों और घायलों की बड़ी संख्या को संभालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

10-हमास के सफाए के लिए इजरायल ने अपने 3 लाख रिजर्व सैनिकों को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: कहीं रेप न हो जाए-16 घंटे भूख-प्यास बर्दाश्त कर छिपी रही इजराइली लड़की

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय