Israel-Hamas War: अल-अक्सा मस्जिद की तरफ बढ़ रही थी भीड़, इजराइल ने उठाया ये कदम

Published : Oct 13, 2023, 09:23 PM IST
Al Aqsa Mosque

सार

इजरायल-हमास जंग के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शुक्रवार को जुमे के दिन बड़ी संख्या में लोग अल-अक्सा मस्जिद की तरफ बढ़ रहे थे। इस दौरान इजराइल की फोर्स भीड़ को मस्जिद में जाने से रोकती दिख रही है।

Israel-Hamas War: इजरायल-हमास की जंग के बीच दुनियाभर के तमाम इस्लामिक देश फिलिस्तीन और हमास के सपोर्ट में आ गए हैं। इसके साथ ही इन देशों में जगह-जगह इजराइल विरोधी प्रदर्शन भी हो रहे हैं। इसी बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शुक्रवार को जुमे के दिन बड़ी संख्या में लोग अल-अक्सा मस्जिद की तरफ बढ़ रहे थे। हालांकि, कोई गंभीर स्थिति पैदा न हो, इसके लिए इजराइल की फोर्स भीड़ को मस्जिद में जाने से रोकती दिख रही है।

भीड़ को खदेड़ने इजराइल ने दागे आंसूगैस के गोले

वीडियो में देखा जा सकता है कि शुक्रवार की नमाज के लिए बड़ी संख्या में भीड़ अल-अक्सा मस्जिद की तरफ बढ़ती है। इस पर इजरायली सेना लोगों को मस्जिद में जाने से रोकती है। भीड़ को खदेड़ने के लिए इजराइयली सेना आंसू गैस के गोले दागती है, जिसके बाद भीड़ में अफरा-तफरी मच जाती है।

 

 

क्या है अल-अक्सा मस्जिद?

बता दें कि यरुशलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद मक्का और मदीना के बाद इस्लाम का तीसरी सबसे पवित्र जगह मानी जाती है। मुस्लिमों का मानना है कि पैगंबर मोहम्मद यहीं से जन्नत गए थे। वहीं, यहूदियों का मानना है कि धरती पर पहला इंसान आदम हैं, जिन्हें बनाने के लिए ईश्वर ने यहां की मिट्टी उठाई थी। यही वजह है कि यहूदियों के लिए भी ये सबसे ज्यादा पवित्र जगह है। यहूदी इसे टेंपल माउंट कहते हैं।

ईसाइयों के लिए भी खास है ये जगह

वहीं, ईसाई मानते हैं कि यरूशलम में ही ईसा मसीह ने अपना उपदेश दिया और यहीं उन्हें सूली पर चढ़ाया गया। बाद में वे इसी शहर में जीवित हो उठे। फिलहाल अल-अक्सा का नियंत्रण जॉर्डन के हाथों में है और वही मस्जिद की देखरेख के लिए इस्लामिक वक्फ बोर्ड के सदस्यों को चुनता है। हालांकि, इस जगह को लेकर फिलिस्तीनी और यहूदी में अक्सर झगड़ा होता है।

ये भी देखें :

जानें कौन-सी एक गलती मोसाद को पड़ी भारी, कैसे टूटा इजराइल का घमंड?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारत-चीन यात्रा पर बिग ब्रेकथ्रू: जनवरी से दिल्ली-शंघाई रोज़ाना उड़ानें! जानें पूरा शेड्यूल
दुबई में 25 लाख का बिरकिन बैग छोड़ गई महिला, लौटने पर जो दिखा उसने चौंका दिया! Video