भारत के इन 7 शहरों में फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे लोग, लगाए इजराइल-अमेरिका विरोधी नारे

इजराइल-हमास की जंग को 7 दिन हो गए हैं। इसी बीच भारत के कई शहरों में फिलिस्तीन समर्थक धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारत के अलग-अलग 7 शहरों में लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन और इजराइल के विरोध में प्रदर्शन किया।

Protest Against Israel in india: इजराइल-हमास की जंग को 7 दिन हो गए हैं। इसी बीच भारत के कई शहरों में फिलिस्तीन समर्थक धीरे-धीरे खुलकर सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारत के अलग-अलग 7 शहरों में लोगों ने फिलिस्तीन का समर्थन किया। इसके साथ ही भीड़ ने इजराइल और अमेरिका विरोधी नारे भी लगाए।

भारत में कहां-कहां जुटे फिलिस्तीन समर्थक?

Latest Videos

शुक्रवार को भारत के उत्तर से दक्षिण तक अलग-अलग शहरों में फिलिस्तीन समर्थकों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

1- बेंगलुरू

बेंगलुरु की जामिया मस्जिद के इमाम मौलाना मकसूद इमरान ने कहा-इजरायली सेना फिलिस्तीन पर जुल्म ढा रही है। यहूदी जबरन मुस्लिमों को उनके क्षेत्र से बाहर निकाल रहे हैं। गाजा में बड़ी संख्या में मुस्लिम सताए जा रहे हैं। साथ ही इजरायली सेना ने अल अक्सा मस्जिद में नमाज पढ़ने से भी रोका है।

2- जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फिलिस्तीनियों के समर्थन में नारेबाजी की। जुमे की नमाज के बाद लोग हाथों में पोस्टर-बैनर लिए नजर आए। इन्होंने इजराइल के खिलाफ विरोध जताया।

3- लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी की। आसिफी मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने इजराइल और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिया नेता कल्बे जवाद ने पीएम मोदी से इस जंग को रुकवाने की अपील की।

4- कोलकाता

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में माइनॉरिटी यूथ फोरम के लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिलिस्तीन को आजाद करने के नारे लगाए। लोगों ने कहा कि भारत इस मामले में आंख मूंदकर इजरायल का समर्थन न करे।

5- किशनगंज

बिहार के किशनगंज में भी जुमे की नमाज के बाद भीड़ सड़कों पर आ गई और फिलिस्तीन के सपोर्ट में नारेबाजी की। इसमें कुछ नाबालिगों को भी आगे किया गया। इस दौरान भीड़ 'तेरा-मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्ला' के नारे लगाती दिखी।

6- तिरुवनंतपुरम

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी SDPI के मेंबर्स ने फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकाली। लोगों ने इजराइल मुर्दाबाद और We Stand with Palestine के बैनर वाले पोस्टर्स दिखाए।

7- बड़गाम

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में शिया मुस्लिमों ने फिलिस्तीन के समर्थन और इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की।

ये भी देखें : 

Israel-Hamas War: अल-अक्सा मस्जिद की तरफ बढ़ रही थी भीड़, इजराइल ने उठाया ये कदम

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara