Israel Hamas War. गाजा पट्टी पर लगातार हमला कर रहे इजराइल ने फिलहाल सीजफायर से इनकार कर दिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सभी 230 बंधकों को रिहा करने से कम कुछ भी मंजूर नहीं कर रहे हैं। इजराइल ने सीजफायर से इनकार करने के साथ ही हमास को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द बंधकों को रिहा कर दो। बीते 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल लगातार हमास पर पलटवार कर रहा है और अब जमीनी कार्रवाई भी की जा रही है।
इजराइल हमास वार की 10 बड़ी बातें
Latest Videos
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जब तक हमास सरेंडर नहीं कर देगा, तब तक सीजफायर का कोई सवाल ही नहीं उठता है।
नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने 230 इजरालियों को बंधक बनाकर रखा है। इनमें कई सारे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। नेतन्याहू ने कहा कि हमास बंधकों के माध्यम से बातचीत करना चाहता है।
इसी बीच इजराइली आर्मी ने गाजा पट्टी में अपनी महिला सैनिकों को भी उतार दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि हम अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए सब कुछ करेंगे।
दुनिया भर के देश इजराइल पर सीजफायर का दबाव बना रहे हैं लेकिन इजराइल इस बात पर अड़ा है कि हम पर युद्ध थोपा गया है और हम इसे जीतकर ही दम लेंगे।
हमास ने अभी तक कुल 4 बंधकों को रिहा किया है। इनमें दो इजराइली महिलाओं के अलावा दो अमेरिकी नागरिक शामिल रही हैं। इसके बाद किसी बंधक को नहीं छोड़ा गया है।
इजराइल की म्यूजिक पार्टी से उठाई गई और न्यूड परेड कराई गई जर्मन महिला की मौत की पुष्टि हो गई है। हमास के हमले के तुरंत बाद ही महिला को मार डाला गया था।
अब तक गाजा पट्टी में करीब 9000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। यूएन के कहने के बावजूद इजराइल ने गाजा पट्टी पर जमीनी कार्रवाई रोकने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है।
इजराइल के राजदूत ने यूएन में अपने सीने पर पीला सिंबल डिस्प्ले किया और कहा कि यूएन की चुप्पी बताती है कि हमास के हमले पर उनका क्या रूख है।
इसी बीच रूस में करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये लोग एयरपोर्ट पर यहूदियों को मारने के लिए पहुंचे थे, जब उन्हें पता चला कि यहूदियों को लेकर एक फ्लाइट रूस पहुंचा है।
इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के कई मिलिट्री ठिकानों को नेस्तानाबूत कर दिया है। 7 अक्टूबर को हमास के हमले में 1400 इजराइली नागरिक मारे गए थे। इसके बाद से युद्ध जारी है।
Israel Hamas War: 7 अक्टूबर से जारी युद्ध
बीते अक्टूबर को फिलीस्तीन समर्थक हमास आतंकियों ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे और घुसपैठ करके भारी तबाही मचाई। इस हमले में 1400 इजराइली नागरिक, सुरक्षाकर्मी मारे गए। जबकि 200 से ज्यादा लोग बंधक हैं। इसके बाद इजराइल लगातार पलटवार कर रहा है और अभी तक 9000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। गाजा पट्टी पर हवाई हमले के बाद जमीनी हमले भी हो रहे हैं।