इजरायल ने दुनिया को दिखाई हमास के बर्बरता की शॉकिंग फोटो, आपका भी कलेजा फट जाएगा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तस्वीरें जारी कर बताया है कि हमास के आतंकियों ने गोद में खेलने वाले छोटे-छोटे बच्चों की हत्या की और उन्हें जला दिया। नेतन्याहू ने ये तस्वीरें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाई थी।

 

तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के बर्बरता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। हमास के आतंकियों ने गोद में खेलने वाले बच्चों की हत्या की और उन्हें जला दिया। कुछ बच्चों के शव के बदले जले हुए मांस के लोथड़े मिले। नेतन्याहू ने ये तस्वीरें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाई थी। नेतन्याहू ने तीन तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। इनमें से एक को हम ब्लर कर दिखा रहे हैं। दो तस्वीर इतनी भयावह है कि दिखाया नहीं जा सकता।

तस्वीरें शेयर करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हमास के आतंकियों ने बच्चों की हत्या की, उन्हें जला दिया।इजरायल के प्रधानमंत्री के एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया, "यहां कुछ तस्वीरें हैं जो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाईं। ये हमास राक्षसों द्वारा बच्चों की हत्या और जलाए जाने की भयावह तस्वीरें हैं। हमास अमानवीय है। हमास आईएसआईएस है।"

Latest Videos

हमास के आतंकियों ने की थी 40 बच्चों की हत्या

इजरायली मीडिया ने बताया है कि हमास के आतंकियों ने 40 बच्चों की हत्या की थी। आतंकियों ने कुछ बच्चों के सिर काटकर धड़ से अलग कर दिए थे। हत्या के बाद कुछ बच्चों के शवों को आतंकियों ने जला दिया था। मारे गए इन बच्चों में से कुछ की तस्वीरें नेतन्याहू ने ब्लिंकन को दिखाई थी। इजरायली सेना ने बच्चों के शवों को बरामद किया था।

यह भी पढ़ें- गाजा पट्टी खाली कर दें..इजराइल की चेतावनी- हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे

i24 न्यूज के पत्रकार निकोल जेडेक ने हमास के आतंकवादियों द्वारा 40 बच्चों के सिर काटे जाने की खबर दी थी। उन्होंने बताया कि इजरायल में अब तक ऐसी हिंसा नहीं हुई थी। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "यह हमला क्रूर अभियान था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि आतंकियों द्वारा बच्चों के सिर काटे जाने की तस्वीरों की पुष्टि करूंगा।"

यह भी पढ़ें- Operation Ajay: 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट, छात्रों ने मोदी सरकार को कहा धन्यवाद

गौरतलब है कि शनिवार को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। हमास ने पहले 5000 रॉकेट दागे फिर जमीन,पानी और हवा के रास्ते घुसपैठ किया। आतंकियों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक जो भी दिखा उसकी हत्या कर दी या बंधक बना लिया। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। हमास के हमले में इजरायल के 1200 लोगों की मौत हुई है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI