इजरायल ने दुनिया को दिखाई हमास के बर्बरता की शॉकिंग फोटो, आपका भी कलेजा फट जाएगा

Published : Oct 13, 2023, 07:57 AM ISTUpdated : Oct 13, 2023, 09:26 AM IST
Hamas murdered babies

सार

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तस्वीरें जारी कर बताया है कि हमास के आतंकियों ने गोद में खेलने वाले छोटे-छोटे बच्चों की हत्या की और उन्हें जला दिया। नेतन्याहू ने ये तस्वीरें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाई थी। 

तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के बर्बरता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। हमास के आतंकियों ने गोद में खेलने वाले बच्चों की हत्या की और उन्हें जला दिया। कुछ बच्चों के शव के बदले जले हुए मांस के लोथड़े मिले। नेतन्याहू ने ये तस्वीरें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाई थी। नेतन्याहू ने तीन तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। इनमें से एक को हम ब्लर कर दिखा रहे हैं। दो तस्वीर इतनी भयावह है कि दिखाया नहीं जा सकता।

तस्वीरें शेयर करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि हमास के आतंकियों ने बच्चों की हत्या की, उन्हें जला दिया।इजरायल के प्रधानमंत्री के एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया, "यहां कुछ तस्वीरें हैं जो प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन को दिखाईं। ये हमास राक्षसों द्वारा बच्चों की हत्या और जलाए जाने की भयावह तस्वीरें हैं। हमास अमानवीय है। हमास आईएसआईएस है।"

हमास के आतंकियों ने की थी 40 बच्चों की हत्या

इजरायली मीडिया ने बताया है कि हमास के आतंकियों ने 40 बच्चों की हत्या की थी। आतंकियों ने कुछ बच्चों के सिर काटकर धड़ से अलग कर दिए थे। हत्या के बाद कुछ बच्चों के शवों को आतंकियों ने जला दिया था। मारे गए इन बच्चों में से कुछ की तस्वीरें नेतन्याहू ने ब्लिंकन को दिखाई थी। इजरायली सेना ने बच्चों के शवों को बरामद किया था।

यह भी पढ़ें- गाजा पट्टी खाली कर दें..इजराइल की चेतावनी- हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे

i24 न्यूज के पत्रकार निकोल जेडेक ने हमास के आतंकवादियों द्वारा 40 बच्चों के सिर काटे जाने की खबर दी थी। उन्होंने बताया कि इजरायल में अब तक ऐसी हिंसा नहीं हुई थी। गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "यह हमला क्रूर अभियान था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि आतंकियों द्वारा बच्चों के सिर काटे जाने की तस्वीरों की पुष्टि करूंगा।"

यह भी पढ़ें- Operation Ajay: 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट, छात्रों ने मोदी सरकार को कहा धन्यवाद

गौरतलब है कि शनिवार को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया था। हमास ने पहले 5000 रॉकेट दागे फिर जमीन,पानी और हवा के रास्ते घुसपैठ किया। आतंकियों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक जो भी दिखा उसकी हत्या कर दी या बंधक बना लिया। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। हमास के हमले में इजरायल के 1200 लोगों की मौत हुई है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इथियोपिया की संसद में हाथ जोड़कर क्या बोले PM Modi? गूंज उठीं तालियां
अब खत्म होगा युद्ध! NATO में शामिल नहीं होगा यूक्रेन लेकिन Zeleneski ने रखी एक बड़ी शर्त