सार
इजराइल-हमास युद्ध के छठे दिन इजराइल ने लोगों को गाजा पट्टी खाली करने को कहा है। इजराइल की सेना ने हवाई मार्ग से पर्चे गिराए हैं, जिन पर चेतावनी देते हुए लिखा है- इलाका खाली कर दें, इजरायली सेना आतंकियों को चुन-चुनकर मार रही है।
तेल अवीव। इजराइल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के छठे दिन इजराइल ने लोगों को गाजा पट्टी खाली करने को कहा है। इजराइल की सेना ने हवाई मार्ग से पर्चे गिराए हैं, जिन पर लिखा है- हमास के आतंकियों को इजराइली सेना चुन-चुनकर मार रही है। जहां-जहां भी हमास के लोग छुपे हैं, उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा। ऐसे में लोग गाजा पट्टी को खाली कर दें।
इजराइल के हमले में मरनेवालों की संख्या 1350 पार
बता दें कि गाजा स्थित हमास के ठिकानों पर इजराइल के ताबड़तोड़ हमलों में मरनेवालों का आंकड़ा 1350 से ज्यादा हो गया है। वहीं, हमास के हमले में भी अब तक 1300 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है।
गाजा में बिजली-पानी सप्लाई को लेकर इजराइल ने रखी ये शर्त
बता दें कि हमास के हमलों के बाद से ही इजराइल ने गाजा में बिजली-पानी और ईंधन की सप्लाई रोक दी है। इससे पूरा गाजा अंधेरे में डूबा हुआ है। 11 अक्टूबर को ही गाजा में अंधेरा छा गया था। बिजली-पानी आपूर्ति चालू करने के लिए इजराइल ने हमास के सामने शर्त रखी है कि जब तक वे किडनैप किए गए इजरायली नागरिकों को नहीं छोड़ेंगे, तब तक बिजली-पानी नहीं देंगे।
हमास के हमले में अब तक 220 इजरायली सैनिक मारे गए
बता दें कि हमास के हमले में अब तक 220 इजरायली सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा इजराइल-हमास की जंग में चीन के 3 नागरिकों और अमेरिका के 22 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इजराइल में घायलों की संख्या 3,000 पहुंच गई है, जबकि गाजा में 5,300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
फिलिस्तीन ले लगाए फास्फोरस बम गिराने के आरोप
फिलिस्तीन की ओर से इजराइल पर आरोप लगाया गया है कि उसने युद्ध के दौरान बेहद खतरनाक फास्फोरस बम का इस्तेमाल किया है। फिलिस्तीन न्यूज एजेंसी 'वाफा' के मुताबिक, इजराइल की सेना ने गाजा से सटे अल-करामा में फास्फोरस बम दागे, जिनसे कई लोगों की मौत हुई है। बता दें कि फास्फोरस बम जहां भी गिरता है, वहां ऑक्सीजन को सोख लेता है। इसके चलते दम घुटने से लोगों की मौत हो जाती है।
ये भी देखें :
जानें इजराइल को कितना महंगा पड़ेगा Hamas से युद्ध, खर्च होगा GDP का इतना बड़ा हिस्सा