इजरायली सेना ने कहा है कि वह गाजा में जमीनी हमला करने के लिए तैयार है। इजरायली एयर फोर्स ने सीरिया में हवाई हमला किया है, जिससे 8 सैनिकों की मौत हुई है।
तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई का बुधवार को 19वां दिन है। इजरायली एयरफोर्स ने सीरिया से हुए हमले के जवाब में बमबारी की। इस दौरान सीरिया की सेना के ठिकानों को निशाना बनाया गया। सीरिया के एयर डिफेंस इंस्टॉलेशन पर हमला किया गया। सीरिया ने कहा है कि इजरायली हवाई हमले में उसके आठ जवानों की मौत हुई है।
इजरायल हमास जंग की 10 बड़ी बातें
1- इजरायल ने कहा है कि वह गाजा पर आक्रमण के लिए तैयार है। इजरायल के करीब 220 लोग बंधक हैं। बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायल ने हमास को चेतावनी दी है। इजरायली सेना ने कहा, "यदि आपकी इच्छा शांति से रहने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की है तो बंधकों के बारे में जानकारी दें। इजरायली सेना आपको आश्वासन देती है कि आपको और आपके घर को सुरक्षा मिलेगी। आपको वित्तीय इनाम मिलेगा। हम आपको पूरी गोपनीयता की गारंटी देते हैं।"
2- हमास ने बंधकों को रिहा करना शुरू कर दिया है। दो अमेरिकी महिलाओं के कुछ दिन बाद सोमवार को दो इजरायली महिलाओं को रिहा किया गया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक हमास जल्द ही अन्य 50 बंधकों को रिहा कर सकता है।
3- इजरायली सेना ने कहा कि मंगलवार की रात वेस्ट बैंक में छापेमारी की गई। इस दौरान सुरक्षा बलों पर फिलिस्तीनियों के एक समूह ने गोलीबारी की। इसके बाद उन्हें ड्रोन हमले से निशाना बनाया गया।
4-आईडीएफ ने घोषणा की कि जवान गाजा पर 'आक्रमण' करने के लिए तैयार हैं। आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, हम आक्रमण के लिए तैयार हैं।"
5- इजरायल हवाई हमलों के अलावा गाजा पट्टी पर जमीनी आक्रमण शुरू करने की धमकी दे रहा है, लेकिन उसने अभी तक हमले की समयसीमा की घोषणा नहीं की है।
6- इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि इजरायल का केवल एक ही काम है हमास को कुचलना। यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि हमास पूरी तरह से नष्ट नहीं हो जाता।
7- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इजराइल से अपने जमीनी हमले में देरी करने का आग्रह किया है? उन्होंने कहा कि इजराइल अपने फैसले खुद कर सकता है। अमेरिका सावधानी बरतने का आग्रह करते हुए दृढ़ता से अपने सहयोगी का समर्थन करता है।
यह भी पढ़ें- इजरायल ने UN सेक्रेटरी जनरल के खिलाफ खोला मोर्चा, कही ये चुभने वाली बात
8- बैंकिंग टाइटन्स ने कहा कि इजरायल हमास युद्ध वैश्विक अर्थव्यवस्था को भारी झटका दे सकता है।
9-हमास के हमले में इजरायल में 1,400 लोग मारे गए है। हमास ने 220 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया है।
10- इजरायली बमबारी में गाजा में 5,700 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
यह भी पढ़ें- 'अब्बू वॉट्सऐप देखो, मैंने कितने यहूदियों को मार डाला', सुनिए हमास लड़ाके का ऑडियो