लड़ाकू विमान हो या मिसाइल, लेजर से हवा में ही नष्ट कर देता है इजरायल का आयरन बीम, जानें खासियत

इजरायल ने लेजर आधारित एयर डिफेंस सिस्टम का सफल टेस्ट किया है। इसका नाम आयरन बीम (Iron Beam) है। यह मिसाइल, लड़ाकू विमान, रॉकेट, ड्रोन और अन्य हवाई टारगेट को लेजर की मदद से नष्ट कर देता है।

यरूशलेम। इजरायल ने आयरन बीम (Iron Beam) नाम का ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System ) बनाया है जो हमला करने आ रहे मिसाइल, लड़ाकू विमान और अन्य हवाई खतरे को हवा में ही नष्ट कर देता है। इसके लिए यह सिस्टम ताकतवर लेजर का इस्तेमाल करता है। आयरन बीम को इजरायल की हथियार बनाने वाली कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम ने बनाया है।

इजरायल ने आयरन बीम सिस्टम का सफल परीक्षण किया है। यह मिसाइल, रॉकेट, एंटी-टैंक मिसाइल और यहां तक कि ड्रोन को भी हवा में ही नष्ट कर सकता है। यह एक डाइरेक्ट एनर्जी वेपन सिस्टम है, जिससे लंबी दूरी तक मार किया जा सकता है। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर आयरन बीम सिस्टम के सफल परीक्षण की जानकारी दी। 

Latest Videos

नफ्ताली बेनेट ने अपने ट्वीट में लिखा,'इजरायल ने नए "आयरन बीम" लेजर इंटरसेप्शन सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह दुनिया की पहली ऊर्जा आधारित हथियार प्रणाली है जो प्रति शॉट 3.50 डॉलर की लागत से आने वाले यूएवी, रॉकेट और मोर्टार को शूट करने के लिए लेजर का उपयोग करती है। यह विज्ञान कथा की तरह लग सकता है, लेकिन यह वास्तविक है।' 

 

 

फाइबर लेजर सिस्टम पर काम करता है आयरन बीम 
नफ्ताली बेनेट ने कहा कि इजरायल की सेना इस सिस्टम का इस्तेमाल एक साल के अंदर करने लगेगी। बता दें कि आयरन बीम सिस्टम हवा में मौजूद किसी भी टारगेट को नष्ट करने के लिए फाइबर लेजर सिस्टम पर काम करता है। इजरायल ने कहा है कि यह सिस्टम रॉकेट फायर के खिलाफ 90 फीसदी इंटरसेप्शन रेट के साथ काम करता है। 

यह भी पढ़ें- इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर खूनी संघर्ष: अल-अक्सा मस्जिद से पत्थराव के बाद पुलिस ने दागी गोलियां

आयरन डोम से सस्ता है आयरन बीम सिस्टम
इजरायल दुनिया का वह देश है, जिसके पास सबसे बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम है। इजरायल को फिलिस्तीन और अन्य पड़ोसी देशों से हमले का खतरा रहता है। आयरन डोम सिस्टम इतना सटीक है कि यह रॉकेट और मोर्टार के गोलों को भी हवा में नष्ट कर देता है। हालांकि इसके लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। 

इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने कहा कि गाजा से कोई व्यक्ति इजरायल की ओर रॉकेट फायर कर सकता है। इसके लिए उसे कुछ सौ डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। वहीं, उस रॉकेट को हवा में नष्ट करने के लिए इजरायल के आयरन डोम सिस्टम द्वारा मिसाइल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसपर हजारों डॉलर खर्च करने पड़ते हैं। आयरन बीम सिस्टम इस परेशानी का हल है। इसकी मदद से एक टारगेट को नष्ट करने में सिर्फ 3.50 डॉलर खर्च होता है।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा- पाकिस्तान के परमाणु हथियार नहीं हैं सुरक्षित, सेना ने दिया करारा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद