'अब टॉयलेट जाने से भी डरेंगे हिजबुल्लाह के आतंकवादी', जानें क्यों बोले IDF चीफ?

लेबनान में दो दिनों तक हुए सीरियल ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले का आरोप लगाया है, जिसके बाद इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ ने कड़ा बयान दिया है।

sourav kumar | Published : Sep 19, 2024 6:06 AM IST

लेबनान अटैक न्यूज। इजरायल ने लेबनान पर बीते दो दिनों से सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं। पहले 17 सितंबर को एक साथ 5000 पेजर्स में धमाके हुए, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए वहीं 11 लोगों की मौत हो गई। इसके अगले दिन 18 सितंबर को walkie-Talkie, रेडियो समेत लैपटॉप में जोरदार धमाके हुए। जिसमें 300 से अधिक घायल हुए, जबकि 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हिजबुल्लाह ने हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया। इसी बीच इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया कि हिजबुल्लाह के आतंकवादी अब टॉयलेट जाने और खाना खाने तक से भी डरेंगे। हमारे पास कई तरह की क्षमताएं है। हम हर स्तर पर इसका इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए हिजबुल्लाह को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

Latest Videos

 

इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ का बयान इस बात की तरफ इशारा करता है कि वो हमास के खिलाफ जंग में हिजबुल्लाह को किसी भी तरह से संभालने का मौका नहीं देना चाहते हैं। बता दें कि हमास का साथ देने के लिए हिजबुल्लाह के लड़ाके लगातार लेबनान की तरफ से हमला कर रहे हैं। इसके खिलाफ इजरायल ने भी कई बार अटैक कर चुका है। लेकिन इस बार जिस तरह से लेबनान धमाकों से थर्राया है उससे वो काफी डर गया है। नतीजा ये हुआ कि उन्होंने हर किसी को अपने मशीन को चेक करने की चेतावनी दे डाली है। इससे पहले उन्होंने इजरायल के ही डर से मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया था। उनका मानना था कि दुश्मन देश हमें आसानी से ट्रेस कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद पेजर्स और walkie-Talkie में हुए अटैक ने उनके प्लान पर पानी फेरने का काम किया है।

ये भी पढ़ें: लेबनान: पेजर्स के बाद Radio-वॉकी-टॉकी में धमाके, 10 से ज्यादा की मौत, 300 घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
'वन नेशन वन इलेक्शन' पर मोदी कैबिनेट का बहुत बड़ा फैसला । One Nation One Election