'अब टॉयलेट जाने से भी डरेंगे हिजबुल्लाह के आतंकवादी', जानें क्यों बोले IDF चीफ?

Published : Sep 19, 2024, 11:36 AM IST
 Hezbollah attack

सार

लेबनान में दो दिनों तक हुए सीरियल ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए हैं। हिजबुल्लाह ने इजरायल पर हमले का आरोप लगाया है, जिसके बाद इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ ने कड़ा बयान दिया है।

लेबनान अटैक न्यूज। इजरायल ने लेबनान पर बीते दो दिनों से सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं। पहले 17 सितंबर को एक साथ 5000 पेजर्स में धमाके हुए, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए वहीं 11 लोगों की मौत हो गई। इसके अगले दिन 18 सितंबर को walkie-Talkie, रेडियो समेत लैपटॉप में जोरदार धमाके हुए। जिसमें 300 से अधिक घायल हुए, जबकि 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हिजबुल्लाह ने हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया। इसी बीच इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया कि हिजबुल्लाह के आतंकवादी अब टॉयलेट जाने और खाना खाने तक से भी डरेंगे। हमारे पास कई तरह की क्षमताएं है। हम हर स्तर पर इसका इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए हिजबुल्लाह को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

 

 

इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ का बयान इस बात की तरफ इशारा करता है कि वो हमास के खिलाफ जंग में हिजबुल्लाह को किसी भी तरह से संभालने का मौका नहीं देना चाहते हैं। बता दें कि हमास का साथ देने के लिए हिजबुल्लाह के लड़ाके लगातार लेबनान की तरफ से हमला कर रहे हैं। इसके खिलाफ इजरायल ने भी कई बार अटैक कर चुका है। लेकिन इस बार जिस तरह से लेबनान धमाकों से थर्राया है उससे वो काफी डर गया है। नतीजा ये हुआ कि उन्होंने हर किसी को अपने मशीन को चेक करने की चेतावनी दे डाली है। इससे पहले उन्होंने इजरायल के ही डर से मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया था। उनका मानना था कि दुश्मन देश हमें आसानी से ट्रेस कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद पेजर्स और walkie-Talkie में हुए अटैक ने उनके प्लान पर पानी फेरने का काम किया है।

ये भी पढ़ें: लेबनान: पेजर्स के बाद Radio-वॉकी-टॉकी में धमाके, 10 से ज्यादा की मौत, 300 घायल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी