लेबनान अटैक न्यूज। इजरायल ने लेबनान पर बीते दो दिनों से सीरियल ब्लास्ट हो रहे हैं। पहले 17 सितंबर को एक साथ 5000 पेजर्स में धमाके हुए, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग घायल हो गए वहीं 11 लोगों की मौत हो गई। इसके अगले दिन 18 सितंबर को walkie-Talkie, रेडियो समेत लैपटॉप में जोरदार धमाके हुए। जिसमें 300 से अधिक घायल हुए, जबकि 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हिजबुल्लाह ने हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया। इसी बीच इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान दिया कि हिजबुल्लाह के आतंकवादी अब टॉयलेट जाने और खाना खाने तक से भी डरेंगे। हमारे पास कई तरह की क्षमताएं है। हम हर स्तर पर इसका इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए हिजबुल्लाह को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ का बयान इस बात की तरफ इशारा करता है कि वो हमास के खिलाफ जंग में हिजबुल्लाह को किसी भी तरह से संभालने का मौका नहीं देना चाहते हैं। बता दें कि हमास का साथ देने के लिए हिजबुल्लाह के लड़ाके लगातार लेबनान की तरफ से हमला कर रहे हैं। इसके खिलाफ इजरायल ने भी कई बार अटैक कर चुका है। लेकिन इस बार जिस तरह से लेबनान धमाकों से थर्राया है उससे वो काफी डर गया है। नतीजा ये हुआ कि उन्होंने हर किसी को अपने मशीन को चेक करने की चेतावनी दे डाली है। इससे पहले उन्होंने इजरायल के ही डर से मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया था। उनका मानना था कि दुश्मन देश हमें आसानी से ट्रेस कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद पेजर्स और walkie-Talkie में हुए अटैक ने उनके प्लान पर पानी फेरने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: लेबनान: पेजर्स के बाद Radio-वॉकी-टॉकी में धमाके, 10 से ज्यादा की मौत, 300 घायल