इजरायली एयरफोर्स ने गाजा में हमला कर हमास के टॉप कमांडर बिलाल अल-केदरा को मार गिराया है। कई और आतंकियों की भी इस हमले में मौत हुई है।
तेल अवीव। इजरायली एयरफोर्स ने शनिवार की रात गाजा पट्टी पर हवाई हमला कर टॉप कमांडर बिलाल अल-केदरा को मार गिराया। इस हमले का वीडियो सामने आया है। हमले के लिए खुफिया जानकारी शिन बेट से मिली थी।
बिलाल अल-केदरा ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी। उसने किबुत्ज निरिम और निर ओज पर आतंकी हमले कराए थे। केदरा हमास की विशिष्ट सैन्य शाखा नुखबा बल का टॉप कमांडर था। हवाई हमले में हमास के साथ-साथ फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के कई आतंकी भी मारे गए।
इजरायली सेना ने गाजा के लोगों को दिया तीन घंटे का वक्त
गाजा पर जमीनी आक्रमण करने के लिए इजरायली सेना तैयार है। सेना ने गाजा के लोगों को रविवार को तीन घंटे का वक्त किया और कहा कि वे उत्तरी गाजा छोड़कर दक्षिणी गाजा चले जाएं। इस बीच इजरायली सेना ने आरोप लगाया है कि हमास के आतंकी लोगों को दक्षिणी गाजा नहीं जाने दे रहे हैं। वे रोक रहे हैं ताकि मानव कवच की तरह उनका इस्तेमाल कर सकें।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हार के जख्म पर इजराइल ने छिड़का नमक, कहा- 'खुशी है कि हमास को जीत समर्पित नहीं कर पाया पाकिस्तान'
इजराइल ने सील कर दी लेबनान सीमा
हिजबुल्लाह द्वारा किए गए मिसाइल हमले में नागरिकों की मौत के बाद इजराइल ने लेबनान से लगी अपनी सीमा को सील कर दिया है। इजरायल हमास जंग में मारे गए लोगों की संख्या 3500 हो गई है। इजरायल में 1300 लोगों की मौत हुई है। वहीं, गाजा में 2200 से अधिक लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने घुसपैठ करने वाले 1500 हमास आतंकियों को मार गिराया है।
यह भी पढ़ें- सुरंगों के जाल से लेकर मानव ढाल तक, जानें गाजा पर हमला किया तो इजरायल को करना होगा किन चुनौतियों का सामना