अब भुगतेगा ईरान...मिसाइल हमले के बाद इजराइल के PM नेतन्याहू की दोटूक

Published : Oct 02, 2024, 07:38 AM ISTUpdated : Oct 02, 2024, 08:04 AM IST
Benjamin netanyahu reaction on Iran missiles attack

सार

ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया, लेकिन इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इस हमले के बाद बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा- ईरान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। 

तेल अवीव। मंगलवार 1 अक्टूबर को देर रात ईरान ने इजराइल पर 180 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया। हालांकि, इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने ज्यादातर मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। इस अटैक में सिर्फ 2 नागरिक जख्मी हुए हैं। वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- ईरान ने मिसाइलें दागकर बहुत बड़ी गलती कर दी है। अब उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

ईरान के हमले पर क्या बोले नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू ने आगे कहा- अमेरिका ने इस मामले में हमारा सपोर्ट किया, जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम इतना शक्तिशाली है, जिसे भेद पाना आसान नहीं है। आयरन डोम की वजह से हमने ईरानी हमले को नाकाम कर दिया है। सिर्फ वेस्ट बैंक में 2 लोग घायल हुए हैं।

ईरान ने बताया नसरल्लाह का बदला, इजराइल बोला- पलटवार कैसे होगा हम तय करेंगे

इजराइल पर बड़ी संख्या में मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने कहा-ये नसरल्लाह और हानिया की शहादत का पहला बदला है। अगर इजराइल ने पलटवार किया तो हम दोबारा उस पर दोगुनी ताकत से हमला करेंगे। वहीं, IDF के प्रवक्ता डैनियल हागारी ने कहा- ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है। हमारे पास उनके खिलाफ फुलप्रूफ प्लान है। हमला कब, कहां और कैसे करना है...ये हम तय करेंगे।

अमेरिका ने किया इजराइल का समर्थन

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल का समर्थन करते हुए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इसमें उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक में ईरान-इजराइल के बीच संभावित युद्ध को लेकर बातचीत हुई। अमेरिका ने पूरी तरह इजराइल की मदद का भरोसा दिलाया है।

Hezbollah-Hamas की पूरी लीडरशिप खत्म कर चुका Israel

बता दें कि इजराइल ने पिछले कुछ महीनों में ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और हमास की पूरी लीडरशिप ही खत्म कर दी है। 30 जुलाई को इजराइल ने सबसे पहले लेबनान पर किए हवाई हमले में हिजबुल्लाह के सेकेंड मोस्ट सीनियर लीडर फुआद शुकर को मारा। इसके अगले ही दिन यानी 31 जुलाई को ईरान की राजधानी तेहरान के एक होटल में ठहरे हमास चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या कर दी।

हिजबुल्लाह चीफ से इब्राहिम अकील तक, इजराइल ने चुन-चुनकर मारा

वहीं, 27 सितंबर को लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमला कर उसके चीफ सैयद हसन नसरल्लाह को खत्म कर दिया। इससे पहले इजराइल हिजबुल्लाह के ऑपरेशनल चीफ इब्राहिम अकील, साउथ लेबनान के चीफ कमांडर अली काकरी, राडवान फोर्स के कमांडर वसीम अल तवील, अजीज यूनिट के कमांडर मोहम्मद नासेर और नसार यूनिट के कमांडर तालिब सलीम अब्दुल्लाह का काम तमाम कर चुका है।

ये भी देखें: 

लेबनान पर इजराइली हमले से ठीक पहले सामने आई हिजबुल्लाह नेता की बेबस तस्वीर

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस