Hindi

Israel के एक्शन से ठीक पहले सामने आई Hezbollah नेता की बेबस तस्वीर

Hindi

नसरल्लाह को मारने के बाद लेबनान में घुसी इजराइली सेना

ईरान के प्रॉक्सी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को मारने के बाद अब इजराइली सेना ग्राउंड ऑपरेशन के लिए लेबनान में दाखिल हो चुकी है।

Image credits: Getty
Hindi

लेबनान बॉर्डर के पास हिजबुल्लाह ठिकाने खत्म कर रही IDF

IDF ने लेबनान बॉर्डर के पास हिजबुल्लाह के ठिकानों को खत्म करने के लिए जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आतंकी संगठन यहीं से इजराइल की सीमा से लगे इलाकों पर हमला करता है।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल के ग्राउंड ऑपरेशन से पहले सामने आई हिजबुल्लाह नेता की फोटो

लेबनान में इजराइली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने से ठीक पहले हिजबुल्लाह के डिप्टी लीडर शेख नईम कासिम की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो पसीना पोछता दिख रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

भाषण के बीच पसीना पोछता दिखा हिजबुल्लाह नेता कासिम

इस फोटो में हिजबुल्लाह का नेता भाषण के बीच-बीच में पसीना पोछता नजर आ रहा है। इस तस्वीर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नसरल्लाह की मौत के बाद संगठन में कितना डर है।

Image credits: X
Hindi

हिजबुल्लाह नेता ने लड़ाकों को जंग के लिए तैयार रहने को कहा

भाषण के दौरान हिजबुल्लाह नेता शेख नईम कासिम ने अपने लड़ाकों को इजराइल से युद्ध के लिए तैयार रहने की बात कही थी। हालांकि, इस दौरान उसके चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था।

Image credits: Getty
Hindi

लितानी नदी की तरफ न जाएं लेबनानी लोग

इजराइली सेना ने लेबनान के लोगों से कहा है कि वो लितानी नदी की तरफ न जाएं। क्योंकि हम हिजबुल्लाह को उसके पीछे तक खदेड़ना चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

18 साल बाद लेबनान सीमा में घुसा इजराइल

बता दें कि इजराइल 18 साल बाद लेबनान सीमा में घुसा है। इससे पहले 2006 की जंग में उसकी सेना ने लेबनान में घुसकर हमला किया था। 34 दिन की जंग में 1100 लेबनानी मारे गए थे।

Image credits: Getty
Hindi

2006 की जंग में मारे गए थे इजराइल के 170 लोग

2006 में हुई लेबनान-इजराइल की जंग में इजराइल के 49 लोगों के अलावा 121 सैनिक भी मारे गए थे।

Image Credits: Getty