ईरान के प्रॉक्सी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को मारने के बाद अब इजराइली सेना ग्राउंड ऑपरेशन के लिए लेबनान में दाखिल हो चुकी है।
IDF ने लेबनान बॉर्डर के पास हिजबुल्लाह के ठिकानों को खत्म करने के लिए जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आतंकी संगठन यहीं से इजराइल की सीमा से लगे इलाकों पर हमला करता है।
लेबनान में इजराइली सेना के ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने से ठीक पहले हिजबुल्लाह के डिप्टी लीडर शेख नईम कासिम की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो पसीना पोछता दिख रहा है।
इस फोटो में हिजबुल्लाह का नेता भाषण के बीच-बीच में पसीना पोछता नजर आ रहा है। इस तस्वीर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि नसरल्लाह की मौत के बाद संगठन में कितना डर है।
भाषण के दौरान हिजबुल्लाह नेता शेख नईम कासिम ने अपने लड़ाकों को इजराइल से युद्ध के लिए तैयार रहने की बात कही थी। हालांकि, इस दौरान उसके चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था।
इजराइली सेना ने लेबनान के लोगों से कहा है कि वो लितानी नदी की तरफ न जाएं। क्योंकि हम हिजबुल्लाह को उसके पीछे तक खदेड़ना चाहते हैं।
बता दें कि इजराइल 18 साल बाद लेबनान सीमा में घुसा है। इससे पहले 2006 की जंग में उसकी सेना ने लेबनान में घुसकर हमला किया था। 34 दिन की जंग में 1100 लेबनानी मारे गए थे।
2006 में हुई लेबनान-इजराइल की जंग में इजराइल के 49 लोगों के अलावा 121 सैनिक भी मारे गए थे।