Hindi

हिजबुल्लाह चीफ तो मारा गया, अब Lebanon में क्या ढूंढ रही इजराइली सेना?

Hindi

18 साल बाद लेबनान में दाखिल हुई इजराइली सेना

इजराइली सेना लेबनान में पहुंच चुकी है। मंगलवार सुबह IDF ने इसकी जानकारी दी। सोमवार रात दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने खत्म करने 'लिमिटेड' ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों लेबनान में पहुंची इजराइली की सेना

इजराइली सेना ने कहा, 'हिजबुल्लाह लड़ाके सीमा से सटे गांवों को अपना निशाना बना रहे हैं। इसकी ट्रेनिंग भी ली है। इस हमले की खुफिया जानकारी मिली है। अमेरिका को भी बता दिया है।'

Image credits: Getty
Hindi

आखिरी बार लेबनान में कब पहुंची इजराइली सेना

न्यूज एजेंसी AP के अनुसार, इससे पहले 2006 में इजराइली सेना पहली बार लेबनान में घुसी थी। तब इजराइल-हिजबुल्लाह की जंग 33 दिनों तक चली थी और 1100 से ज्यादा लेबनानी की मौत हुई थी।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल का मकसद क्या है

इजराइल के सरकारी टीवी चैनल KAN के अनुसार, IDF के ग्राउंड ऑपरेशन का मकसद हिजबुल्लाह की स्पेशल रदवान यूनिट का खात्म है। 30 जुलाई को रदवान यूनिट के चीफ फुआद शुकर मारा गया था।

Image credits: Getty
Hindi

गाजा की तरह लेबनान में मिलिट्री एक्शन क्यों नहीं

रिपोर्ट्स के अनुसार, इजराइल, लेबनान में मिलिट्री एक्शन ही चाहता था लेकिन अमेरिका ने मना कर दिया और ग्राउंड ऑपरेशन की सलाह दी, क्योंकि इससे मिडिल ईस्ट में बड़ी जंग शुरू हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह का रिएक्शन क्या है

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद पहली बार संगठन के डिप्टी चीफ नईम कासिम ने जनता को संबोधित करते हुए इजराइल पर जनसंहार का आरोप लगाया और कहा-हम बदले नहीं हैं।'

Image credits: Getty
Hindi

हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप का सफाया

इजराइल ने 2 महीने में ही हिजबुल्लाह की पूरी लीडरशिप ही खत्म कर दी है। 27 सितंबर को हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मारा, जबकि 30 जुलाई को फुआद शुकर को मार दिया था।

Image Credits: Getty