G7 Summit: प्रधानमंत्री मोदी को भाई इटली की पीएम की दोस्ती, शेयर किया मेलोनी संग सेल्फी वाला वीडियो, Watch on

Published : Jun 15, 2024, 11:26 AM ISTUpdated : Jun 15, 2024, 02:36 PM IST
modi mellni selfie pic

सार

जी 7 सम्मिट में पीएम मोदी की इटली की पीएम जिर्जिया मेलोनी के साथ मुलाकात की फोटो ने सुर्खियां बटोरीं हैं। लेकिन मेलोनी की पीएम मोदी के साथ सेल्फी और वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वहीं अब पीएम मोदी ने भी मेलोनी के साथ सेल्फी वाला वीडियो शेयर किया है। 

वर्ल्ड न्यूज। तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का पहला विदेश दौरा इटली में जी 7 शिखर सम्मेलन रहा। इस दौरान जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी सभी नेताओं के बीच सबसे अधिक लाइमलाइट में रहे। पीएम मोदी की इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के साथ सेल्फी लेती तस्वीर और हेलो बोलने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। मेलोनी के बाद अब पीएम मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सेल्फी वाला वीडियो शेयर कर दिया है।

वीडियो शेयर कर पीएम ने लिखी ये बात
पीएम मोदी ने इटली में जी 7 में जॉर्जिया मेलोनी के साथ तस्वीर और वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। मेलोनी ने पीएम के साथ सेल्फी और वीडियो बनाकर पोस्ट किया था। अब मेलोनी का वही वीडियो पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने वीडियो शेयर करने के साथ एक लाइन का पोस्ट भी किया है। इसमें लिखा है,' भारत इटली दोस्ती जिंदाबाद'। वायरल वीडियो पर कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं।

 

इटली की पीेएम का सेल्फी लेते वीडियो वायरल
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेते एक फोटो भी तेजी से वायरल हो रही है। इसके साथ ही मोदी के साथ सेल्फी लेने के दौरान मेलोनी ने एक वीडियो भी बनाया है जिसमें वह हेलो बोल रही हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो वायरल

 

 

पिछले साल भी दोनों की सेल्फी ने मचाई थी धूम
इटली की प्रधानमंत्री और नरेंद्र मोदी के बीच मैत्री संबंध काफी मजबूत प्रतीत होता है। दोनों किसी भी कार्यक्रम में मिलते हैं तो अपने आप सुर्खियों में आ जाते हैं। इटली में जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी से मुलाकात के साथ सेल्फी लेने तक की चर्चा तेजी से हो रही है। वहीं पिछले साल दुबई में COP28 जलवायु शिखर सम्मेलन में भी दोनों नेताओं की सेल्फी लेती फोटो इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी।

पढ़ें जी-7 सम्मेलन में बाइडेन से मिले पीएम मोदी, दिखा दोस्ताना अंदाज, फोटो पोस्ट कर लिखी ये बातें

जी 7 सम्मेलन के इतर भी मोदी और मेलोनी ने की खास बात
पीएम नरेंद्र मोदी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने जी7 शिखर सम्मेलन से इतर भी बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को G7 शिखर सम्मेलन के अतिरिक्त भी इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी से खास बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। पीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मेलोनी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर पीएम मोदी को बधाई दी।

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा