जापान में रेलवे के खतरनाक कामों को कर रहा दैत्याकार मानव जैसा दिखने वाला 40 फीट का कर्मचारी,...देखें वीडियो

मानव जैसे दिखने वाले 40-40 फीट वाले दैत्याकार रोबोट्स, खतरनाक मेनटेनेंस वर्क्स को आसानी से अंजाम देने में सक्षम हैं। बिजली के तारों के आसपास पेड़ों की छंटाई हो या हाईटेंशन तारों के मेनटेंनेंस वर्क, यह रोबोटा आसानी से काम को अंजाम दे रहे हैं।

Dheerendra Gopal | Published : Jul 5, 2024 12:00 PM IST

Japan Humanoid employee: जापान टेक्नोलॉजी के उपयोग में लगातार नए-नए प्रयोग कर रहा है। अब जापान रेलवे ने मेनटेनेंस वर्क के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल करने की शुरूआत कर दी है। मानव जैसे दिखने वाले 40-40 फीट वाले दैत्याकार रोबोट्स, खतरनाक मेनटेनेंस वर्क्स को आसानी से अंजाम देने में सक्षम हैं। बिजली के तारों के आसपास पेड़ों की छंटाई हो या हाईटेंशन तारों के मेनटेंनेंस वर्क, यह रोबोटा आसानी से काम को अंजाम दे रहे हैं। मानव श्रमिकों की कमी को देखते हुए जापान ने रोबोट्स के इस्तेमाल का निर्णय लिया है। हालांकि, शुरूआती दौर में इन रोबोट्स को बागवानी और पेंटिंग कामों के लिए ही बनाया गया था।

मल्टी टॉस्किंग वाला है रोबोट

Latest Videos

जापान में मेनटेनेंस वर्क के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दैत्याकार रोबोट को हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चरल वर्क के लिए काम में लाया जा सकता है। कंपनी के अध्यक्ष काजुआकी हसेगावा ने बताया कि प्रारंभ में इस रोबोट को केवल पेंटिंग वर्क और बागवानी के लिए तैयार किया गया था लेकिन अब इसे काफी मॉडिफाई किया गया है। उन्होंने कहा कि इन रोबोट्स का इस्तेमाल कर केसस्टडी किया जा रहा है कि यह कौन-कौन से काम कर सकता है और इसमें क्या क्या और बदलाव लाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि रोबोट एक ट्रक पर फिट किया गया है। हालांकि, यह ट्रेन पर भी चल सकता है। यह 40 फीट ऊंचा है और एक हाथ से 40 किलो से अधिक का वजन उठा सकता है।

 

 

हर काम को करने में सक्षम है जापान का यह ह्यूनॉयड रोबोट

कंपनी के चेयरमैन ने बताया कि रोबोट के हाथों में तमाम तरह की सेटिंग्स फिट की गई है ताकि इससे विभिन्न काम लिया जा सके। इससे यह ब्रश से पेंटिंग कर सकता है या चेनसॉ चला सकता है। ट्रक के कॉकपिट में बैठा ऑपरेटर, मशीन की आँखों से देखने के लिए कैमरों का उपयोग करके रोबोट के शक्तिशाली अंगों और हाथों को दूर से कंट्रोल किया जा सकता है।

काजुआकी हसेगावा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर इसे रेल की पटरियों के किनारे पेड़ों की छंटाई, ट्रेनों के ऊपर के केबिलों को सहारा देने वाले मेटल फ्रेम्स की रंगाई के लिए लगाया गया है। लेकिन इसे जापान की बढ़ती वृद्धों की आबादी को देखते हुए तैयार किया जा रहा है ताकि यह उनका ख्याल रखते हुए उनके जीवन को आसान बना सके। जापान में श्रम की लगातार हो रही कमी को देखते हुए रोबोट्स को तैयार किया जा रहा है। यह श्रमिकों की कमी से निपटने के साथ ही खतरनाक कामों को भी बिना किसी नुकसान के अंजाम देगा। इससे मानव श्रमिकों को खतरनाक कामों के करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लग सकेगा। यह अत्यधिक ऊंचाई पर आसानी से काम करने के अलावा, इलेक्ट्रिक वर्क्स को भी आसान बनाएगा।

यह भी पढ़ें:

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने दिया इस्तीफा, आम चुनावों में मिली है करारी हार, डेढ़ दशक बाद पार्टी सत्ता से बाहर

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम