सार
काउंटिंग के बाद आए परिणामों में ऋषि सुनक की पार्टी को जनता ने नकारते हुए सत्ता से बाहर कर दिया है। चुनाव हारने के बाद सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपना आखिरी भाषण दिया।
Rishi Sunak resigned as Prime Minister: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। यूके में हुए आम चुनाव की वोटिंग के बाद शुक्रवार को मतों की गिनती हुई। काउंटिंग के बाद आए परिणामों में ऋषि सुनक की पार्टी को जनता ने नकारते हुए सत्ता से बाहर कर दिया है। करीब डेढ़ दशक बाद ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी सत्ता से बाहर हुई जबकि प्रतिद्वंद्वी लेबर पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में बहुमत पाने में सफल रही है। सुनक को हराने वाले लेबर पार्टी के किएर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री होंगे। चुनाव हारने के बाद सुनक ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट से अपना आखिरी भाषण दिया। इसके बाद उन्होंने अपना इस्तीफा ब्रिटेन के महाराजा किंग चार्ल्स को सौंप दिया।
शुक्रवार को इंग्लैंड में चल रही गिनती में लेबर पार्टी 300 प्लस सीटों पर जीत हासिल की है जबकि ऋषि सुनक की कंजरवेटिव पार्टी 60 के आसपास सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है।
हार के बाद ऋषि सुनक अपना इस्तीफा सौंपने के लिए बकिंघम पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने किंग चार्ल्स से मिलकर अपना इस्तीफा औपचारिक तौर पर सौंपा। इसी के साथ उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी के लीडर का भी पद छोड़ने का ऐलान किया। हालांकि, सुनक ने कहा कि वह पार्टी के लीडर का पद छोड़ रहे हैं लेकिन जबतक उनके उत्तराधिकारी का चयन नहीं हो जाता, तबतक पद पर बने रहेंगे।
किंग चार्ल्स ने स्वीकार किया ऋषि सुनक का इस्तीफा
बकिंघम पैलेस की रिपोर्ट के अनुसार, किंग चार्ल्स ने ऋषि सुनक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके पहले पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति बकिंघम पैलेस पहुंचे। यहां उनका स्वागत किंग के प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी सर क्लाइव अल्डर्टन और कमांडर विलियम थार्नटन ने किया। यहां सुनक ने किंग चार्ल्स से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा।
इंग्लैंड में कौन होगा नया प्रधानमंत्री?
इंग्लैंड में हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी करीब 14 साल के बाद प्रचंड बहुमत के साथ उभरी है। करीब डेढ़ दशक तक राज करने वाली कंजरवेटिव पार्टी को उसकी आर्थिक नीतियों के चलते करारी हार मिली है। लेबर पार्टी के नेता किएर स्टार्मर को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि फाइनल ऐलान के बाद किएर स्टार्मर, किंग चार्ल्स से मुलाकात कर सरकार बनाने की अनुमति लेंगे।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने ब्रिटेन चुनाव में जीत के लिए कीर स्टार्मर को दी बधाई, ऋषि सुनक के नाम भी खास संदेश