भारतीय मूल के दो अमेरिकियों को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी टीम में शामिल किया है। इनके नाम रेवती अद्वैती और मनीष बापना हैं। दोनों CEO हैं। वे कारोबार के संबंध में राष्ट्रपति को सलाह देंगे।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्यापार नीति और वार्ता समिति में भारतीय मूल के दो अमेरिकियों को जगह दी है। इस समीति में 45 सदस्य शामिल हैं। इसमें राष्ट्रपति द्वारा ऐसे लोगों को नियुक्त किया जाता है जो व्यापार, निवेश और विकास के मुद्दों में विशेषज्ञता रखते हैं।
जो बाइडेन ने समीति में जिन दो भारतीय मूल के अमेरिकियों को शामिल किया है उनके नाम रेवती अद्वैती और मनीष बापना हैं। रेवती अद्वैती फ्लेक्स कंपनी की सीईओ हैं। वहीं, मनीष बापना प्राकृतिक संसाधन रक्षा परिषद के सीईओ हैं। दोनों कारोबार के मामले में राष्ट्रपति को सलाह देंगे।
राष्ट्रपति बाइडेन ने 14 लोगों के एक दल की घोषणा की जो अमेरिकी सलाहकार समिति का हिस्सा होगा। इस दल में रेवती अद्वैती, मनीष बापना, टिमोथी माइकल ब्रोस, थॉमस एम कॉनवे, एरिका आरएच फुच्स, मार्लन ई किम्पसन, रयान, शोंडा येवेट स्कॉट, एलिजाबेथ शुलर, नीना स्जलोसबर्ग-लैंडिस और वेंडेल पी वीक्स शामिल हैं।
फ्लेक्स कंपनी की सीईओ हैं रेवती अद्वैती
रेवती अद्वैती 2019 से फ्लेक्स कंपनी की सीईओ हैं। इससे पहले रेवती ईटन कंपनी के इलेक्ट्रिकल सेक्टर बिजनेस की प्रेसिडेंट और सीओओ थीं। अद्वैती को फॉर्च्यून की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में लगातार चार साल तक जगह मिली थी। उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन और थंडरबर्ड स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट से एमबीए किया है।
यह भी पढ़ें- VIDEO: भारत को दोस्त कहते ही लड़खड़ाई पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल की जुबान, लगे हकलाने, कश्मीर पर रोया रोना
NRDC के CEO हैं मनीष बापना
मनीष बापना नेचुरल रिसोर्सेज डिफेंस काउंसिल (एनआरडीसी) के अध्यक्ष और सीईओ हैं। एनआरडीसी पिछले 50 साल में पर्यावरण बचाने को लेकर हुए सबसे महत्वपूर्ण काम के पीछे रहा है। इसमें कानूनों बनाने से लेकर कानूनी लड़ाई जीतने और फंडामेंटल रिसर्च शामिल हैं। अपने 25 साल के करियर में बापना ने गरीबी और जलवायु परिवर्तन के मूल कारणों पर काम किया है।
यह भी पढ़ें- PoK में महिलाओं के लिए तालिबानी आदेश: स्कूल में छात्राओं और महिला शिक्षिकाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य