थाईलैंड में जज ने की आत्महत्या की कोशिश, सीनियर्स पर लगाया फैसलों में दखलअंदाजी का आरोप

दक्षिणी प्रांत याला में जज खनाकोर्न पियानचाना ने शुक्रवार को पांच अभियुक्तों को आरोपों से बरी करने के बाद कोर्ट रूम में अपने सीने में गोली मार ली, जबकि इन आरोपों के आधार पर कम से कम तीन अभियुक्तों को मौत की सजा हो सकती थी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2019 8:55 AM IST

बैंकॉक (Bangkok). थाईलैंड के एक जज ने अपने वरिष्ठों पर फैसलों में दखलअंदाजी करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का प्रयास किया। दक्षिणी प्रांत याला में जज खनाकोर्न पियानचाना ने शुक्रवार को पांच अभियुक्तों को आरोपों से बरी करने के बाद कोर्ट रूम में अपने सीने में गोली मार ली, जबकि इन आरोपों के आधार पर कम से कम तीन अभियुक्तों को मौत की सजा हो सकती थी।

इंटरनेट पर 25 पेज का एक ज्ञापन ऑनलाइन वायरल हो रहा है जिसे पियानचाना का लिखा बताया जा रहा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि उनके वरिष्ठों ने उन पर दोषियों पर अपना फैसला बदलने का दबाव डाला था।

फेसबुक पर पोस्ट किया हुआ है यह ज्ञापन
बताया जाता है कि यह दस्तावेज पियानचाना के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया है और साथ में एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया गया है, जिसमें यही आरोप दोहराए गए हैं। कोर्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने ऐसा निजी कारणों के चलते किया जबकि कुछ कानून विशेषज्ञों ने उनके इन आरोपों का समर्थन किया है कि जुडिशरी  में ऐसी जोड़-तोड़ की गतिविधियां होती रही हैं।

Share this article
click me!