खटमल-मच्छर से परेशान हैं जेल में बंद पूर्व पीएम की बेटी, इनके डॉक्टर ने रखी अजीब डिमांड

पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरयम नवाज जेल में खटमल और मच्छरों से परेशान हैं। वहां बिस्तर भी ऐसा मिला है कि वो भी संक्रमित है।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2019 8:41 AM IST / Updated: Oct 05 2019, 02:16 PM IST

इस्लामाबाद. पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरयम नवाज जेल में खटमल और मच्छरों से परेशान हैं। वहां बिस्तर भी ऐसा मिला है कि वो भी संक्रमित है। इस बात की जानकारी नवाज शरीफ के फैमिली डॉक्टर ने दी, उन्होने यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पाकिस्तानी जेल अधिकारी मरयम को विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।

छोटे से कमरे में रहना पड़ रहा है : डॉक्टर
नवाज के डॉक्टर अदनान खान ने प्रेस को दिए बयान में यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश बावजूद मरयम नवाज को खाास सुविधाएं देने में जेल प्रशासन नाकाम है। खान ने बताया कि वो मरयम से मिलने लाहौर के लखपत जेल गए थे, जहां मरयम को एक संक्रमित छोटे सेल में रखा हुआ है।

Latest Videos

घर का खाना भी नहीं खा सकती हैं मरयम
डॉ खान ने अपने बयान में कहा कि मरयम के सेल में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं , मच्छर और खटमलों की भरमार है और उनका बिस्तर भी बेहद गंदा है। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि मरयम नवाज को घर का खाना भी नहीं खाने दिया जा रहा है। डॉ खान ने अपील करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशों के अनुसार जेल प्रशासन को मरयम नवाज जल्द ही बेहतर सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।

शुगर मिल केस में भेजा गया था जेल
पिछले महीने ही लाहौर की एक अदालत ने चौधरी शुगर मिल्स मामले में मरयम शरीफ और उनके रिश्तेदार युसफ अब्बास को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। मरियम और अब्बास अपनी रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट के सामने पेश हुए थे, जिसे नेशनल एकाउंटीबिलिटी ब्यूरो ने 15 दिनों तक और बढ़ाए जाने की अपील कोर्ट से की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली की रात करें राशि अनुसार मंत्रों का जाप, दूर होगा दुर्भाग्य । Diwali 2024
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी