कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक्स का समर्थन, कैंपेन में 24 घंटे में ही जुटाए इतने डॉलर

जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के बाद अब कमला हैरिस ने मोर्चा संभाल लिया है। बाइडेन ने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकित किया है। हैरिस ने अपने कैंपेन में अब तक 81 मिलियन यूएस डॉलर जुटा लिए हैं।

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां और चुनाव अभियान काफी तेजी से चल रहे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना नाम चुनाव से वापस लेते हुए हुए अपनी डिप्टी कमला हैरिस को इस पद के लिए नामित उम्मीदवाद घोषित कर दिया है। कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। कमला हैरिस ने अपने 24 घंटे में के कैंपेन में ही 81 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटा लिए हैं। कमला हैरिस का मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से है। 

जानकारों की माने बाइडेन ने पिछले महीने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ राष्ट्रपति पद की बहस में कमला हैरिस (59) को उतारने का निर्णय लिया। 

Latest Videos

पढ़ें कौन हैं कमला हैरिस, बाइडेन की जगह बनीं उम्मीदवार, कैसी होगी इनकी विदेश नीति

कमला हैरिस ने 24 घंटे में जुटाए 81 मिलियन यूएस डॉलर
अभियान के प्रवक्ता केविन मुनोज ने बताया कि कमला हैरिस को ड्रेमोक्रेटिक प्रतिनिधियों की तरफ से मिल रहे समर्थन को देखकर ट्रंप भी चिंता में पड़ गए हैं। वहीं सर्वे में सामने आया है कि कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के काफी करीब पहुंच चुकी हैं। बतया गया कि हैरिस के कैंपेन ने अपने पहले 24 घंटों में ही 81 मिलियन अमरीकी डालर जुटा लिए हैं। इस कलेक्शन को लगभग सवा अरब डॉलर के वॉर चेस्ट में शामिल कर लिया गया है।

कमला ने ट्रंप पर बोला हमला 
कमला हैरिस ने ट्रंप के खिलाफ अपना कैंपेन शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्ररपति पर हमला करते हुए कहा कि ट्रंप एक धोखेबाज, जालसाज और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले व्यक्ति हैं। जो व्यक्ति निजी तौर पर ठीक नहीं हो सकता वह आम जनता के लिए कभी सही नहीं हो सकता। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए जनता से समर्थन मांगा।   

नए दानदाताओं ने भी दिया दान
पिछले 24 घंटों में 8,88,000 से अधिक दानदाताओं ने डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के लिए दान दिया। इनमें से 60 प्रतिशत ने 2024 में पहली  बार योगदान दिया है। यह भी बताया है कि कैंपेन में 24 घंटे में आने वाले पैसों में यह सबसे बेस्ट कलेक्शन है। खास बात ये है कि इसबार के कैंपेन में पिछले 24 घंटों में टीम हैरिस ने 43,000 नए डोनर्स को जोड़ा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News