
Khalistani Terrorist Pannu's Threat. खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप को लेकर बड़ी धमकी दी है। पन्नू का यह ऑडियो मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले 5 अक्टूबर के उद्घाटन मैच को टार्गेट करने की बात कह रहा है। भारत और कनाडा के बीच इस वक्त तनाव भरे हालात में यह खालिस्तानी आतंकवादी लगातार तल्ख टिप्पणियां कर रहा है और माहौल को खराब करने की कोशिशें कर रहा है।
हाल ही में पन्नू के कई मैसजे हुए वायरल
हाल ही में भारत के कई लोगों को यूके के एक फोन नंबर से ऐसे ऑडियो मैसेजेस मिले हैं, जिसमें पन्नू की आवाज होने का दावा किया गया है। अब जो ऑडियो वायरल हो रहा है, इसमें पन्नू कह रहा है शहीद निज्जर की हत्या के विरोध में हम आपके बुलेट का जवाब बैलेट से देने वाले हैं। हम आपकी हिंसा के खिलाफ वोटिंग करेंगे। याद रखो, 5 अक्टूबर को वर्ल्ड क्रिकेट कप नहीं होगा बल्कि वर्ल्ड टेरर कप की शुरूआत होगी। यह मैसेज सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू की ओर से जारी किया गया है।
भारतीय राजनयिकों को दी गई धमकियां
भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनावों के दौरान कनाडा के कई भारतीय राजनयिकों को धमकियां दी गई हैं। कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर संजय वर्मा को विशेष तौर पर धमकी दी गई। जिसमें कहा गया है कि भारत और मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री ट्रूडो का अपमान किया है। यह सलाह दी जाती है कि ओटावा में अपनी एंबेसी बंद करो और वर्मा को भारत ले जाओ। यह सलाह न सिर्फ गुरपतवंत सिंह पन्नू की है बल्कि यह सलाह हर कनाडाई की है। हम मोदी और संजय वर्मा को पीएम जस्टिन ट्रूडो के अपमान का जिम्मेदार मानते हैं। यह अच्छा निर्णय होगा कि वर्मा को भारत बुलाओ और ओटावा में अपनी एंबेसी को बंद करो।
यह भी पढ़ें
अमेरिकी सैनिक ट्रेविस किंग को उत्तर कोरिया करेगा निष्कासित, जानें क्यों जवान ने पार किया था बॉर्डर?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।