कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम

खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख वांटेड टेररिस्ट हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसपर 10 लाख रुपए का इनाम था।

 

ओटावा। कनाडा के Surrey में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुरुद्वारा के पास निज्जर को गोली मारी गई। भारत सरकार ने हिंसा की कई घटनाओं और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के चलते निज्जर को वांटेड टेररिस्ट घोषित किया था। 

हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए 41 आतंकियों की लिस्ट में निज्जर का नाम था। NIA (National Investigation Agency) ने 2022 में निज्जर पर 10 लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी। पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या के बाद NIA ने यह कार्रवाई की थी। निज्जर मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला था।

Latest Videos

KTF का प्रमुख था हरदीप सिंह निज्जर

पुजारी की हत्या की साजिश KTF (Khalistan Tiger Force) ने रची थी। कनाडा में रहने वाला निज्जर KTF का प्रमुख था। इससे पहले एनआईए ने निज्जर के खिलाफ भारत के विरुद्ध आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।

गुरुनानक सिख गुरुद्वारा की पार्किंग में मारी गई गोली

निज्जर कनाडा के Surrey में स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा का प्रेसिडेंट था। उसे गुरुद्वारा के पार्किंग में गोली मारी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो लोगों ने निज्जर पर गोली चलाई। निज्जर कनाडा में रखकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसके चलते भारत सरकार ने कनाडा सरकार से अपना विरोध भी दर्ज कराया था। भारत ने कहा था कि कनाडा अपनी जमीन पर भारत विरोधी गतिविधी की इजाजत दे रहा है।

भारत ने कनाडा से कहा था निज्जर के खिलाफ करें कार्रवाई

भारत ने कनाडा के अधिकारियों से पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए निज्जर के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। एनआईए ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि निज्जर भारत में आतंक फैलाने के लिए खालिस्तान समर्थक आतंकवादी मॉड्यूल की भर्ती, ट्रेनिंग, फाइनेंसिंग और संचालन में सक्रिय रूप से शामिल था। वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए भड़काऊ और नफरत भरे भाषण देता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts