खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत, भिंडरावाले का था भतीजा

खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) की मौत पाकिस्तान में हो गई। वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोडे की मौत दो दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

 

खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) की मौत पाकिस्तान में हो गई। वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोडे की मौत दो दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

इस्लामाबाद। खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की मौत दो दिसंबर को पाकिस्तान में हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोडे को दिल का दौड़ा पड़ा था। वह खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था।

Latest Videos

गुप्त रूप से किया गया रोडे का अंतिम संस्कार

रोडे का अंतिम संस्कार पाकिस्तान में सिख रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार गुप्त रूप से किया गया। रोडे पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम कर रहा था। वह पंजाब में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

NIA ने जब्त की थी रोडे की संपत्ति

अक्टूबर में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने पंजाब के मोगा में छापेमारी की थी और रोडे की संपत्तियों को जब्त कर लिया था। 2021 से 2023 के बीच आतंक-संबंधी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए रोडे के खिलाफ छह मामलों की जांच NIA कर रही है। रोडे प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) का प्रमुख था। उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था।

कनाडा में है रोडे का परिवार

रोडे की मौत 72 साल के उम्र में हुई। वह मूल रूप से पंजाब के मोगा के रोडे गांव का निवासी था। वह पहले दुबई भाग गया था। बाद में पाकिस्तान चला गया। उसने अपने परिवार को कनाडा में रखा। 2002 में भारत ने पाकिस्तान से 20 आतंकवादियों की सूची सौंपकर उनके प्रत्यर्पण की मांग की थी। उनमें रोडे का भी नाम था।

यह भी पढ़ें- Watch Video:पाकिस्तान में तड़तड़ाई गोलियां, आतंकी सपोर्टर मौलाना शेर बहादुर का सीना छलनी

रोडे पर केंद्र सरकार के दस्तावेज के अनुसार, “ISYF ने यूके, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका में विभिन्न स्थानों पर अपनी शाखाएं खोली हैं। रोडे पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और वीवीआईपी व राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाने के लिए सीमा पार से हथियारों और विस्फोटकों की खेप भारत भेजने में लगा हुआ है। हाल के वर्षों में उस पर पंजाब में हमले कराने के लिए गैंगस्टरों की भर्ती करने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को बना दिया 'मवेशीखाना'- बांधी जा रहीं बकरियां और भैंसें- देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस