खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत, भिंडरावाले का था भतीजा

Published : Dec 05, 2023, 09:54 AM ISTUpdated : Dec 05, 2023, 10:04 AM IST
Lakhbir Singh Rode

सार

खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) की मौत पाकिस्तान में हो गई। वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोडे की मौत दो दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुआ। 

खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) की मौत पाकिस्तान में हो गई। वह जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोडे की मौत दो दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुआ।

इस्लामाबाद। खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की मौत दो दिसंबर को पाकिस्तान में हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोडे को दिल का दौड़ा पड़ा था। वह खालिस्तानी आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था।

गुप्त रूप से किया गया रोडे का अंतिम संस्कार

रोडे का अंतिम संस्कार पाकिस्तान में सिख रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार गुप्त रूप से किया गया। रोडे पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम कर रहा था। वह पंजाब में भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में शामिल था।

NIA ने जब्त की थी रोडे की संपत्ति

अक्टूबर में NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने पंजाब के मोगा में छापेमारी की थी और रोडे की संपत्तियों को जब्त कर लिया था। 2021 से 2023 के बीच आतंक-संबंधी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए रोडे के खिलाफ छह मामलों की जांच NIA कर रही है। रोडे प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) का प्रमुख था। उसे भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था।

कनाडा में है रोडे का परिवार

रोडे की मौत 72 साल के उम्र में हुई। वह मूल रूप से पंजाब के मोगा के रोडे गांव का निवासी था। वह पहले दुबई भाग गया था। बाद में पाकिस्तान चला गया। उसने अपने परिवार को कनाडा में रखा। 2002 में भारत ने पाकिस्तान से 20 आतंकवादियों की सूची सौंपकर उनके प्रत्यर्पण की मांग की थी। उनमें रोडे का भी नाम था।

यह भी पढ़ें- Watch Video:पाकिस्तान में तड़तड़ाई गोलियां, आतंकी सपोर्टर मौलाना शेर बहादुर का सीना छलनी

रोडे पर केंद्र सरकार के दस्तावेज के अनुसार, “ISYF ने यूके, जर्मनी, कनाडा और अमेरिका में विभिन्न स्थानों पर अपनी शाखाएं खोली हैं। रोडे पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने और वीवीआईपी व राजनीतिक नेताओं को निशाना बनाने के लिए सीमा पार से हथियारों और विस्फोटकों की खेप भारत भेजने में लगा हुआ है। हाल के वर्षों में उस पर पंजाब में हमले कराने के लिए गैंगस्टरों की भर्ती करने का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में हिंदू मंदिर को बना दिया 'मवेशीखाना'- बांधी जा रहीं बकरियां और भैंसें- देखें वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के ने दी सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?