किलाउआ ज्वालामुखी में लगातार विस्फोट
अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वे ने हवाई में हुए ज्वालामुखी विस्फोट के बारे में कहा कि सुबह-सुबह किलाउआ से विस्फोट शुरू हुआ और वेबकैम तस्वीरों में यह साफ दिखाई दिया। इससे पता चलता है कि काल्डेरा शिखर में हलेमाउ क्रेटर के भी विस्फोट हुआ है।