गले में फांसी का फंदा पहनकर Cannes Film Festival में आई ईरानी मॉडल, दिया ऐसा संदेश कि सत्ता पर बैठे लोगों को लगी मिर्च

Published : May 29, 2023, 06:23 AM IST

कान्स। कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) यूं तो फिल्मों और फैशन से जुड़ा इवेंट है, लेकिन इसमें कई बार ऐसे मैसेज भी दिए जाते हैं जो चर्चा का विषय बन जाते हैं। ईरानी मूल की मॉडल महलाघा जबेरी ने ऐसा ही किया है।  

PREV
17

महलाघा जबेरी ऐसा ड्रेस पहनकर आईं जिसमें गले में फांसी का फंदा था। इस ड्रेस से ईरान में सत्ता पर बैठे लोगों को मिर्च लगी है।

27

महलाघा जबेरी ने फांसी के फंदा वाला यह ड्रेस ईरान में बड़े पैमाने पर दी जा रही फांसी के खिलाफ संदेश देने के लिए पहना था।

37

दरअसल ईरान में सत्ता कट्टरपंथियों के हाथ में है। सरकार ने महिलाओं पर कड़ी बंदिशें लगाईं हैं। उन्हें हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

47

कुछ समय पहले ईरान में हिजाब के खिलाफ आंदोलन हुआ था। सरकार अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने के लिए बेहद सख्ती बरत रही है। सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को फांसी की सजा तक दी जा रही है।

57

फांसी के खिलाफ ईरान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए महलाघा जबेरी ने अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर एक ऐसी पोशाक पहनी, जो ईरान में चिंताजनक स्थिति की ओर दुनिया का ध्यान आकर्षित कर सके।

67

जबेरी रेड कार्पेट पर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। उनके ड्रेस के कॉलर में रस्सी थी जो फंदे के आकार में उसकी पोशाक से जुड़ी हुई थी।

77

महलाघा जबेरी के इस ड्रेस को जिला सेबर ने डिजाइन किया था। जबेरी ने ड्रेस पहने हुए अपना वीडियो संदेश इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि फांसी बंद करो।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories