लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, हवा की गुणवत्ता सुधारने पाक उठाएगा ये कदम

Published : Oct 23, 2024, 09:24 AM ISTUpdated : Oct 23, 2024, 09:38 AM IST
Lahore city pollution

सार

लाहौर की हवा बेहद ख़राब, AQI 400 के करीब। सरकार ने कृत्रिम बारिश और 'एंटी-स्मॉग स्क्वॉड' की तैनाती जैसे कदम उठाए हैं। भारत के साथ 'क्लाइमेट डिप्लोमेसी' की भी अपील।

लाहौर। पाकिस्तान की कल्चरल सिटी के नाम से मशहूर लाहौर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया गया है। लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 394 है। AQI का मतलब एयर क्वालिटी इंडेक्स है। ये सरकारी एजेंसियों द्वारा डेवलप किया गया एक संकेतक है, जो जनता को बताता है कि वर्तमान में उनके आसपास की हवा कितनी प्रदूषित है। बता दें कि 100 से ऊपर का AQI अनहेल्दी माना जाता है, जबकि 150 से ऊपर बहुत ज्यादा अनहेल्दी कहा जाता है।

लाहौर का AQI लेवल 400 के करीब पहुंचने के बाद जागी पाकिस्तान सरकार

लाहौर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के करीब पहुंचने के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने स्मॉग के प्रभाव को कम करने के लिए आर्टिफिशियल रेन कराने की योजना बनाई है। पंजाब के सूचना मंत्री आजमा बोखारी ने कहा- खतरनाक स्मॉग के चलते लाहौर में रहने वालों को खांसी, सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और त्वचा संक्रमण सहित कई गंभीर समस्याएं पैदा हो रही हैं। ऐसे में हमने शहर में कृत्रिम बारिश कराने का फैसला किया है। इससे प्रदूषण को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा मरियम औरंगजेब ने 'एंटी-स्मॉग स्क्वॉड' भी लॉन्च किया है, जो स्मॉग प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। बता दें कि फसलों से बचे अवशेषों को जलाने और औद्योगिक उत्सर्जन के चलते शहर में प्रदूषण बढ़ा है।

पाकिस्तान ने की भारत के साथ 'क्लाइमेट डिप्लोमेसी' की अपील

पंजाब की पर्यावरण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा- धुएं से निपटने के लिए उठाए गए कदमों का पॉजिटिव असर 8 से 10 सालों में दिखाई देगा। पर्यावरण संरक्षण को राज्य के सिलेबस में एक विषय के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने किसानों से फसल अवशेषों को जलाने से बचने का आग्रह किया है। इस महीने की शुरुआत में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने राज्य में धुंध के प्रभाव को कम करने के लिए भारत के साथ 'क्लाइमेट डिप्लोमेसी' का आह्वान किया था। उन्होंने कहा- दोनों पक्षों को धुंध से निपटने के लिए मिल-जुलकर प्रयास करने चाहिए। मरियम ने कहा- भारत के पंजाब में पराली जलाने से हवा की दिशा के चलते सीमा पार भी उसका असर पड़ता है।

2024 में दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहर

शहरदेश
लाहौरपाकिस्तान
दिल्लीभारत
कराचीपाकिस्तान
दुबईसंयुक्त अरब अमीरात
ढाकाबांग्लादेश
बुखारेस्टरोमानिया
कोलकाताभारत
मिलानोइटली
उलानबतारमंगोलिया
शंघाईचीन

ये भी देखें: 

इजराइल को अपनों से ही मिला दगा, घर में बैठे लोग करते रहे दुश्मन की मदद

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम
ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी