लंदन में शख्स ने कई लोगों को मारे चाकू, एक्शन में आई पुलिस ने किया ढेर; बताया आतंकी हमला

साउथ लंदन के स्ट्रेटम इलाके में रविवार को एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में कई लोग घायल हुए हैं। बाद में पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। वहीं, प्रधानमंत्री ने पुलिस को धन्यवाद कहा है। 

लंदन. साउथ लंदन के स्ट्रेटम इलाके में रविवार को एक हमलावर ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हमलवार को ढेर कर दिया। लंदन पुलिस ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। हमले में कई लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी सामने आते ही मेट्रोपॉलिटन पुलिस तत्काल हरकत में आई। और लोगों से उस इलाके से न गुजरने की अपील की। 

सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही घटनास्थल की तस्वीरों में सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी संदिग्ध का पीछा करते दिख रहे थे। बाद में पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक, 'स्ट्रेटम में हथियारों से लैस अधिकारियों ने हमलावर को गोली मारी। इस वक्त ऐसा माना जा रहा है कि कई लोगों पर चाकू से हमला किया गया है। स्थितियों का जायजा लिया जा रहा है। 

Latest Videos

पीएम जॉनसन ने पुलिसकर्मियों को दिया धन्‍यवाद

पुलिस ने बाद में कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। घटना की सटीक परिस्थितियां अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में एक बड़ा सा चाकू देखा। इसके बाद संदिग्ध को मार गिराया गया। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्विटर पर आपातकालीन सेवा कर्मियों को धन्यवाद दिया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह