मेडिकल की पढ़ाई के लिए हर साल हजारों छात्र जाते हैं Ukraine, यह है मुख्य वजह

यूक्रेन की मेडिकल शिक्षा विश्व स्तर पर अच्छी गुणवत्ता के लिए पहचानी जाती है। यहां की पढ़ाई भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई से सस्ती है। यूक्रेन में MBBS कोर्स के लिए 2.62-3.75 लाख रुपए ट्यूशन फीस ली जाती है।

कीव। यूक्रेन पर युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। रूस के आक्रमण का खतरा देख दूसरे देश के लोग यूक्रेन छोड़कर जा रहे हैं। यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय रह रहे हैं। करीब 18 हजार से अधिक छात्र यूक्रेन में पढ़ रहे हैं। ये छात्र भारत सरकार से बचाने की गुहार लगा रहे हैं। हजारों की संख्या में भारतीय छात्र हर साल पढ़ने के लिए यूक्रेन जाते हैं। इनमें सबसे अधिक मेडिकल की पढ़ाई करने वाले हैं।

मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारत के छात्र यूक्रेन का रुख विशेष रूप से कम फीस और अच्छी गुणवत्ता के चलते करते हैं। भारत में मेडिकल कॉलेजों की संख्या कम है और छात्रों की संख्या अधिक। जिन छात्रों का एडमिशन सरकारी मेडिकल कॉलेज में होता है उन्हें तो अपेक्षाकृत कम फीस देकर पढ़ने का मौका मिल जाता है, लेकिन प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को अधिक फीस चुकाना पड़ता है। इसके चलते काफी संख्या में छात्र यूक्रेन का रुख करते हैं। एक अनुमान के अनुसार यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों में 80 फीसदी मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग के छात्र हैं। 

Latest Videos

यूक्रेन में है कम फीस
इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के अनुसार यूक्रेन की मेडिकल शिक्षा विश्व स्तर पर अच्छी गुणवत्ता के लिए पहचानी जाती है। यहां की पढ़ाई भारत के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई से सस्ती है। यूक्रेन में MBBS कोर्स के लिए 2.62-3.75 लाख रुपए ट्यूशन फीस ली जाती है। वहीं, भारत के निजी मेडिकल कॉलेजों में 7-10 लाख रुपए ट्यूशन फीस देना होता है। 

यूक्रेन के कई विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट 200 से 250 साल पुराने हैं। यहां मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग की पढ़ाई के लिए बेहतर आधारभूत संरचना है। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्रों को भारत में नेशनल मेडिकल कमिशन का टेस्ट पास करना होता है। इसके बाद उन्हें भारत में प्रैक्टिश करने की अनुमति मिलती है। यूक्रेन के कई इंस्टीट्यूट इकोनॉमिक्स, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और एविएशन की पढ़ाई के लिए भी प्रसिद्ध हैं।


ये भी पढ़ें

Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र लगा रहे बचाने की गुहार, सरकार कर रही फ्लाइट्स बढ़ाने का इंतजाम

Ukraine संकट पर US President की Russia को चेतावनी- अगर अमेरिकियों को निशाना बनाया तो मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग