मलाला युसुफजई ने लिया गाजा के समर्थन का संकल्प, इजरायली सरकार पर बिफरीं, यद्ध को लेकर कही ये बात

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध की निंदा की है। उन्होंने खुले तौर पर गाजा को समर्थन देने का संकल्प लेने की बात भी कही है। 

Yatish Srivastava | Published : Apr 25, 2024 1:56 AM IST / Updated: Apr 25 2024, 07:43 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि युद्ध सिर्फ तबाही लाता है। मलाला न्यूयॉर्क में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।  मलाला ने पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के साथ सह निर्मित ब्रॉडवे संगीत पर पाकिस्तान में प्रतिक्रिया के बाद इजरायल के हमलों का विरोध करते हुए गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों समर्थन के समर्थन का संकल्प लिया। 

वर्ष 2014 में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के हमास के खिलाफ इजरायल युद्ध के युद्ध की समर्थक क्लिंटन के साथ पार्टनरशिप की निंदा की है। "सफ्स" नाम से बना यह संगीत 20वीं सदी में मतदान के अधिकार के लिए अमेरिकी महिलाओं के वोटिंग अभियान का समर्थन करता है। यह अभियान पिछले सप्ताह से न्यूयॉर्क में चल रहा है।

पढ़ें 'मैं इस दर्द को हमेशा अपने साथ रखूंगा, दिन-रात...' इजरायल के वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने दिया इस्तीफा, जानें क्या कुछ कहा?

गाजा के समर्थन को लेकर कोई भ्रम न हो
मलाला ने इजरायल की निंदा करते हुए कहा कि मैं चाहती हूं कि गाजा के लोगो के प्रति मेरे समर्थन को लेकर किसी तरह का भ्रम न हो। मलाला ने एक्स पर ट्वीट किया कि 'हमें यह समझने के लिए और अधिक शव, बमबारी वाले स्कूलों और भूखे बच्चों को देखने की जरूरत नहीं कि युद्धविराम जरूरी है।' उन्होंने लिखा कि मैं मैं अंतरराष्ट्रीय कानून के उल्लंघन और युद्ध अपराध के लिए इजरायल की सरकार की घोर निंदा करती हूं और आगे भी करती रहूंगी। 

मलाला ने "सफ्स" प्रीमियर पर लगाई थी लाल और काली पिन
मलाला ने न्यूयॉर्क में आयोजित 'सफ्स' प्रीमियर के उद्घाटन अवसर पर लाल और काली पिन लगा रखी थी। ये लाल और काली पिन इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम की अपील को दर्शाता है। मलाला ने गाजा में इजरायल और हमास युद्ध समाप्ति का आह्वान किया।  

 

 

Share this article
click me!