पेरिस में ईरानी वाणिज्य दूतावास में विस्फोटकों के साथ संदिग्ध पकड़ा गया, फ्रांस पुलिस कर रही पूछताछ

फ्रांसीसी अधिकारियों ने एक व्यति को विस्फोटकों के साथ अरेस्ट किया है। फ्रांस पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

Iran-Israel clash: इसरायल-ईरान के बीच तनातनी के बीच विश्व के देश भी हाई अलर्ट पर हैं। शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी में ईरानी वाणिज्य दूतावास से एक अलर्ट जारी होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक संदिग्ध को अरेस्ट किया है। फ्रांसीसी अधिकारियों ने एक व्यति को विस्फोटकों के साथ अरेस्ट किया है। फ्रांस पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

पेरिस के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पेरिस में ईरानी वाणिज्य दूतावास से एक अलर्ट मिला था कि कोई व्यक्ति दूतावास में विस्फोटक लेकर आया है। अलर्ट के बाद फ्रांसीसी अधिकारियों ने शुक्रवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि उस व्यक्ति के दूतावास के बाहर निकलने के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने देखा कि एक व्यक्ति ग्रेनेड बेल्ट लेकर दूतावास में प्रवेश कर रहा है। उसे देखने के बाद प्रत्यक्षदर्शी ने लॉ एन्फोर्समेंट को कॉल किया और पूरी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। एक पत्रकार ने कहा कि पेरिस के 16वें जिले में वाणिज्य दूतावास के आसपास के पूरे इलाके को बंद कर दिया गया है और भारी पुलिस बल मौजूद है।

सुरक्षा की दृष्टि से मेट्रो सर्विस सस्पेंड

सुरक्षा को देखते हुए पेरिस में उस इलाका से गुजरने वाली सभी मेट्रो ट्रेन सर्विसेस को सस्पेंड कर दिया गया है। यह निर्णय किसी भी घटना की आशंका में लिया गया है। पेरिस परिवहन कंपनी आरएटीपी ने कहा कि दो मेट्रो लाइनों पर यातायात निलंबित कर दिया गया है जो इमारत के नजदीक स्टॉप से ​​आया जाया करती हैं।

दरअसल, हमास द्वारा इसरायल पर हमला किए जाने के बाद 7 अक्टूबर 2023 से इसरायल लगातार गाजापट्टी पर हमला कर रहा है। इसरायली शासन ने यह ऐलान किया था कि वह हमास को पूरी तरह से खत्म कर देगा। हमास जैसे संगठनों की मदद का आरोप ईरान पर लगाते हुए इसरायल कई बार निशाना साध चुका है। बीते 1 अप्रैल को इसरायल ने सीरिया स्थित ईरानी वाणिज्य दूतावास पर स्ट्राइक पर उसके बिल्डिंग को नेस्तनाबूद कर दिया गया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव अधिक बढ़ चुका है। ईरान ने भी  बदला लेने के लिए बीते दिनों इसरायल पर रॉकेट्स छोड़े थे। 

यह भी पढ़ें:

Iran की 10 सबसे बोल्ड एक्ट्रेस, खूबसूरती में बॉलीवुड हीरोइनें भी फीकी

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal