आज के वक्त में इजरायल का ईरान के साथ सीधे तौर पर भिड़ना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले इजरायल इस्लामिक देश के खिलाफ दो प्रॉक्सी वॉर कर चुका है। साल 2006 में लेबनान में हिजबुल्लाह के जंग, जो 34 दिनों तक चली थी।
ईरान-इजरायल विवाद। बीते कई दशकों से इजरायल ईरान को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता रहा है। द ईरान प्रिमियर की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल की राजनीति ईरान के इर्द-गिर्द केंद्रित रहती है, चाहे वो वामपंथी लेबर पार्टी हो या फिर दक्षिणपंथी लिकुड। दोनों की विदेश नीतियों में ईरान सबसे ऊपर रहता है। उसी का नतीजा है कि बीते 6 महीन से जारी हमास के खिलाफ युद्ध में ईरान समर्थित हमास समूह लगातार इजरायल के खिलाफ युद्ध कर रहा है। इसके अलावा इजरायल के हमले के बाद ईरान ने भी सीधे तौर पर युद्ध में शामिल होने के संकेत दे दिया है। इसका सबूत हाल के दिनों में ईरान द्वारा इजरायल पर किए 300 मिसाइल और ड्रोन हमलों से देखा जा सकता है।
आज के वक्त में इजरायल का ईरान के साथ सीधे तौर पर भिड़ना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले इजरायल इस्लामिक देश के खिलाफ दो प्रॉक्सी वॉर कर चुका है। साल 2006 में लेबनान में हिजबुल्लाह के जंग, जो 34 दिनों तक चली थी। वहीं साल 1990 में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के साथ छिटपुट तनाव। हालांकि, इस बार मामला कुछ अलग और खतरनाक शक्ल लेता दिख रहा है, क्योंकि इजरायल ने सीरिया की राजधानी में ईरानी दूतावास पर हमला कर दिया था। उस हमले में ईरान के 2 टॉप अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस हमले से बौखलाकर ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की। इन सब के बीचे अमेरिका भी ईरान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई तरह से बैन लगा दिया। हालांकि, अगर इजरायल और अमेरिका की बात करें तो दोनों बीते 2 सालों से ईरान पर हमला करने के लिए कई तरह की तैयारी में जुटे हुए थे।
टाइम लाइन से देखे इजरायल अमेरिका का प्लान
द ईरान प्रिमियर की साइट पर 11 सितंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता चलता है कि इजरायल और अमेरिका एक साथ मिलकर कई तरह के वॉर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस बात की जानकारी आपको टाइमलाइन से देखने को मिल सकती है, जिससे आप आसानी से समझ सकते है कि कैसे अमेरिका और यहूदी देश ईरान को किसी भी मौके पर खत्म करने की तैयारी में जुटे हुए थे।
ये भी पढ़ें: Dubai Flood: तूफान से पहले की शांति, दुबई में बाढ़ के कहर से जुड़ा वीडियो रोक देगी आपकी सांसे