अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने प्रैंक कर रहे तीन किशोरों को कार से कुचल दिया। तीनों किशोरों को अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। आऱोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका में सोमवार को एक दिल दहला देने वाले मामले में कोर्ट ने आरोपी युवक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। आरोपी युवक ने तीन किशोरों को उसके साथ प्रैंक करने पर मौत के घाट उतार दिया। किशोरों ने आरोपी युवक के साथ डोरबेल प्रैंक खेला था। इसपर आरोपी ने तीनों किशोरों को अपनी कार से टक्कर माकर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिससे अस्पताल ले जाते ही किशोरो ने दम तोड़ दिया।
आजीवन कारावास में पैरोल भी रोक लगाई
भारतीय मूल के कैलिफोर्निया निवासी अनुराग चंद्रा को तीन किशोरों की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया है और पैरोल की पॉसिबिलिटी पर भी रोक लगाई गई है। आऱोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जांच में पाया गया है कि आरोपी ने जानबूझकर हत्या के इरादे से तीनों किशोरों को को गाड़ी से टक्कर मारी थी। घटना में 16 वर्षीय तीन लड़कों की मौत हो गई थी और तीन अन्य किशोर घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें. Shocking: अमेरिका में युवक की तीन महीने से बंद फ्रीजर में मिली लाश, ये थी कहानी
युवाओं ने 2020 में खेला था डोरबेल प्रैंक
हत्या के मामले में आरोपी ने कबूल किया कि उसने तीनों किशोरों को गाड़ी से टक्कर मारकर कुचला था। उसका कहना था कि तीनों किशोर 2020 में उसके साथ डोरबल प्रैंक कर रहे थे। वे डोरबेल बजाकर छिप जाते थे जिससे वह परेशान होते थे। बाद में लड़कों ने बताया कि वे प्रैंक कर रहे थे जिसपर उसका पारा चढ़ गया।
कार का पीछा कर मारी टक्कर
किशोर गाड़ी में थी इस बीच उनको प्रैंक करने की सूझी और तीन लड़के उतरकर अनुराग के घर की डोरबेल बजाकर भागे। लेकिन तभी अनुराग की नजर उनपर पड़ गई। वह लड़कों पर चिल्लाता हुई बाहर निकला तो लड़के गाड़ी में बैठकर भागे। अनुराग ने भी उनका पीछा किया औऱ गाड़ी में टक्ककर मार दी जिससे तीनों लड़कों की मौत हो गई।