सार

अमेरिका में पुलिस से छिपने के लिए एक आरोपी को फ्रीजर में छिपना महंगा पड़ गया। युवक को पुलिस तो उस समय नहीं तलाश कर पाई लेकिन फ्रीजर बाह से बंद होने के कारण उसकी अंदर ही मौत हो गई। एक माह बाद शव मिला।

वर्ल्ड न्यूज। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में पुलिस की एक जांच रिपोर्ट में चौंका देने वाला सामने आया है। यहां एक घर में करीब एक माह पहले चेस्ट फ्रीजर में एक व्यक्ति की लाश पाई गई थी। खास ये है कि इस व्यक्ति को अरेस्ट करने के लिए ही पुलिस वारंट लेकर उसके घर गई थी लेकिन घर में उसे तलाश नहीं कर सकी थी और वापस आ गई थी।  

पुलिस से बचने के लिए छिपा था फ्रीजर में
अमेरिकी पुलिस 34 वर्षीय ब्रैंडन ली बुशमैनएक को पकड़ने के लिए उसके घर गई थी लेकिन वह नहीं मिला था। यहां करीब महीने भर से खाली पड़े घर की दोबारा तलाशी लेने पुलिस पहुंची तो बेसमेंट में रखे चेस्ट फ्रीजर में बुशमैन की लाश मिली। जांच में यह सामने आया है कि पुलिस से छिपने के लिए आऱोपी भाग रहा था और फिर कहीं जगह नहीं मिलने पर फ्रीजर में जाकर छिप गया। इसके बाद वह फ्रीजर में ही फंस और बाहर नहीं निकल पाया जिससे उसकी मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें. 13 साल की मोबाइल एडिक्ट बेटी मां के कत्ल की रच रही थी साजिश, हर पेरेंट्स को डरा देगी गुजरात की ये खबर

तीन महीने से बंद था फ्रीजर
पोस्टमॉर्टम में बुशमैन के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं था। पुलिस के मुताबिक जिस समय उसका शव मिला उस समय फ्रीजर बंद था क्योंकि पिछले अप्रैल से घर में उसका कोई यूज नहीं था। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस साल फरवरी से ही घर खाली है।

ये भी पढ़ें. Barabanki Crime News : एक तरफा प्यार में शादी के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा, जुनून इतना कि परिवार से भिड़ा-गंवा दी जान

रिपोर्ट के मुताबिक जिस चेस्ट फ़्रीज़र में बुशमैन का शव मिला वह पुराने मॉडल का था जिसे अंदर से नहीं खोला जा सकता था। फ्रीजर के अंदर एक छड़ भी पाई गई जो उसे खोलने के लिए ले गई होगी लेकिन उससे काम नहीं बन सका था। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि आखिर बुशमैन किस जुर्म में वांटेड था।