
पेरिस। अपनी ही पत्नी के साथ क्रूरता का एक अनोखा मामला सामने आया है। फ्रांस के एक शख्स ने 10 साल तक अपनी ही पत्नी को अनजान मर्दों संग सोने के लिए मजबूर किया। हालांकि, जैसे-तैसे मामला जब कोर्ट तक पहुंचा तो कोर्ट ने महिला से कुछ ऐसे सवाल किए कि मारे शर्म के उसके तीन बच्चों को अदालत से बाहर जाना पड़ा। जानते हैं आखिर क्या है दिल दहलाने वाला ये मामला।
72 मर्दों से 92 बार कराया बीवी का रेप
फ्रांस के एक शख्स डोमिनिक पेलिकोट ने अपनी पत्नी गिजेल पेलिकोट को लगातार 10 सालों तक अनजान मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। इस दौरान 72 मर्दों ने 92 बार से ज्यादा बार गिजेल का रेप किया। इस दौरान कई बार उसका पति खुद भी इसमें शामिल रहता था।
पता न चले, इसके लिए देता था बीवी को ड्रग्स
डोमिनिक पेलिकोट पत्नी गिजेल को ज्यादातर ड्रग्स के नशे में रखता था, ताकि उसे अपने साथ होने वाली हरकतों का अहसास ना हो। गिजेल के साथ सभी रेप अटैम्प्ट नशीली दवाओं के सेवन के दौरान ही किए गए। 2011 से लेकर 2021 तक अनजान मर्दों ने कई बार गिजेल के साथ ज्यादती की।
बीवी से रेप के लिए अनजान मर्दों की भर्ती करता था शख्स
पीड़िता गिजेल का पति 71 साल का डोमिनिक पेलिकॉट 'Without Her Knowing' नाम के एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए अनजान मर्दों की भर्ती करता था। उसका मकसद इन ग्राहकों के सामने अपनी बीवी को परोसना था, ताकि वो इससे मोटा पैसा कमा सके। इतना ही नहीं, वो बीवी से हुए रेप का वीडियो भी बनाता था।
पुलिस को मिलीं गिजेल की 20 हजार से ज्यादा तस्वीरें
फ्रांस की पुलिस को गिजेल की करीब 20 हजार फोटो और वीडियो मिले हैं। इन्हें आरोपी ने 'Abuse' नाम के एक फोल्डर में छुपा रखा था। बता दें कि पुलिस ने गिजेल के साथ जबरन संबंध बनाने वाले 72 में से 51 मर्दों की पहचान कर ली है। बाकियों की भी तलाश की जा रही है, जिन्हें फोटो और वीडियोज के आधार पर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
कैसे सामने आईं गिजेल के पति की काली करतूतें
गिजेल के साथ 2011 से लगातार रेप की घटनाएं होती रहीं। लेकिन 2020 में पहली बार उसके पति के काले कारनामे तब सामने आए, जब उसे स्कर्ट के नीचे से महिलाओं के वीडियो शूट करने के एक मामले में अरेस्ट किया गया। पुलिस इस मामले की जांच में जब उसके घर की तलाशी ले रही थी तो वहां से कुछ ऐसे सबूत मिले, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया। इसी दौरान, गिजेल को अपने पति की काली करतूतों के बारे में पता चला।
कोर्ट ने पूछे इतने भद्दे सवाल कि..
71 साल की गिजेल पेलिकोट हाल ही में एविग्नन कोर्ट में हाजिर हुईं। इस दौरान उनके तीन बच्चे भी मौजूद थे। गिजेल ने कोर्ट से कहा- 10 साल तक अनजान मर्द मुझे नोचते रहे और मैं सबकुछ चुपचाप इसलिए सहती रही, क्योंकि मुझे हमेशा नशे में रखा गया। इस पर दूसरे पक्ष के वकील ने सवाल पूछते हुए कहा- ऐसा कैसे हो सकता है कि 10 साल तक अलग-अलग लोग आपसे संबंध बनाते रहे और आपको जरा भी एहसास नहीं हुआ? कई बार तो वकील ने कुछ इतने पर्सनल सवाल किए, जिसे सुनकार गिजेल के तीनों बच्चों को शर्म के मारे कोर्ट रूम से बाहर जाना पड़ा।
ये भी देखें :
कौन हैं पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर, इमरान खान से क्यों है 36 का आंकड़ा
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।