
Shootout during chinese new year celebration: अमेरिका में एक बार फिर सामूहिक नरसंहार की घटना हुई है। कैलिफोर्निया में हुई मास शूटिंग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं। यह वारदात चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान हुई है। बताया जा रहा है कि लोकल्स और एशियन कम्युनिटी के बीच यह हिंसा हुई है। यह फायरिंग मोंटेरी पार्क इलाके में हुई।
मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल
कैलिफोर्निया में हुए इस सामूहिक नरसंहार में कम से कम दस लोग मारे गए हैं जबकि 19 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में महिला और छह माह का बेटा भी शामिल है। चीनी मूल का एक युवक भी मरने वालों में शामिल है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त मौके पर लोग चीनी नव वर्ष मना रहे थे। घटना के वक्त काफी संख्या में लोग मौजूद थे। म्यूजिक व पार्टी की वजह से काफी देर तक फायरिंग के बारे में लोगों को पता ही नहीं चल सका। लोग यह समझ नहीं पाए कि पटाखे छूट रहे या फायरिंग हो रही है।
लॉस एंजिल्स टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वारदात स्थल के पास के एक रेस्टोरेंट ओनर ने बताया कि उस एरिया में एक व्यक्ति दिखा था जिसके पास सेमी ऑटोमेटिक गन था। आशंका जताया जा रहा है कि संदिग्ध गन वाला व्यक्ति ही वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी है।
रंगभेद बढ़ रहा अमेरिका में...
अमेरिका में लगातार रंगभेद वाले वारदात बढ़ रहे हैं। यहां लोकल्स और एशियन कम्युनिटी के साथ आए दिन हिंसा की खबरें आती रहती हैं। बीते साल भी यहां एशियन कम्युनिटी और लोकल के बीच हिंसा हुई थी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका में सामूहिक रूप से हत्याएं आम बात है।
यह भी पढ़ें:
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।