
कोलंबो। भारत के बाद चीन कर्ज में डूबे श्रीलंका की मदद के लिए आगे आया है। चीन ने श्रीलंका को आईएमएफ (International Monetary Fund) के 2.9 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए जरूरी वित्तीय आश्वासन दिया है। इस पैकेज से श्रीलंका की परेशानी दूर होगी।
द संडे टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के अनुसार चीन के एक्जिम बैंक ने शनिवार को श्रीलंका को कर्ज के पैसे वापस करने के लिए दो साल की मोहलत देने और आईएमएफ की एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी से सहमत होने के लिए एक पत्र दिया है। रिपोर्ट की पुष्टि श्रीलंकाई अधिकारियों ने की है।
पिछले सप्ताह भारत ने दिया था वित्तीय आश्वासन
पिछले सप्ताह भारत ने आईएमएफ का पैकेज श्रीलंका को मिले इसके लिए आईएमएफ को वित्तीय आश्वासन दिया था। इसके बाद चीन ने भी भारत के नक्शेकदम पर चलते हुए वित्तीय आश्वासन दिया है। भारत के वित्त मंत्रालय ने पिछले सप्ताह आईएमएफ को पत्र जारी कर कर्ज के पुनर्गठन के मुद्दे पर श्रीलंका को अपने समर्थन की पुष्टि की थी। पिछले दिनों भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कोलंबो की यात्रा की थी। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि भारत ने बेलआउट पैकेज के लिए श्रीलंका को आवश्यक आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका में फिर से मास शूटिंग, कम से कम 10 मरे, दो दर्जन घायल, चीनी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान वारदात
श्रीलंका पर है 40 बिलियन डॉलर का कर्ज
आईएमएफ ने पिछले साल सितंबर में श्रीलंका को 2.9 बिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज को 4 साल से अधिक के लिए मंजूरी दी थी। ट्रेजरी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जून 2022 के अंत तक श्रीलंका पर द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और वाणिज्यिक कर्ज करीब 40 बिलियन अमरीकी डॉलर था। कुल कर्ज में चीन की हिस्सा 20 फीसदी और द्विपक्षीय कर्ज में चीन का हिस्सा 43 प्रतिशत था।
यह भी पढ़ें- बढ़ती जा रही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की परेशानी, घर से मिले 6 और गोपनीय दस्तावेज
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।