
मिशिगन(Michigan). अमेरिका में एक बार फिर मास शूटिंग(mass shooting) का मामला सामने आया है। मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी(Michigan State University shooting) पुलिस का कहना है कि सोमवार रात कैंपस में हुई सामूहिक गोलीबारी के बाद संदिग्ध ने अपनी जान ले ली है। इस हमले में तीन लोगों की मौत होने और 5 के घायल होने की खबर है। जानिए पूरी डिटेल्स...
मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी (MSU) के डिप्टी पुलिस चीफ क्रिस रोजमैन ने कहा, “इस घटना में संदिग्ध एमएसयू कैंपस के बाहर मौजूद था। ऐसा लगता है कि हमलावार ने खुद को भी शूट किया होगा।” रात 8 बजे के बाद शुरू हुई गोलीबारी की सीरिज(ताबड़तोड़ गोलीबारी) में तीन लोगों को बुरी तरह से गोली मार दी गई। पांच अन्य घायल हो गए। यह हमला MSU के परिसर में बर्की हॉल में और MSU यूनियन में हुआ।
रोजमैन ने मीडिया से कहा कि परिवारों के सम्मान के लिए मरने वालों की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिसर में अब कोई दूसरा खतरा नहीं दिखा है। पुलिस ने माना कि हमलावर एक ही था। लिहाजा, खतरा टल चुका है। घटना की सूचना मिलते ही लेक के किनारे, लांसिंग रोड और लार्च स्ट्रीट पर क्वालिटी डेयरी के पास आधी रात से भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि हमलावर का एमएसयू के साथ कोई संबंध था या नहीं।
रात करीब 11:30 बजे के बाद एमएसयू पुलिस ने तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। इससे पहले पांच गंभीर घायलों को लांसिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्पैरो अस्पताल के प्रवक्ता जॉन फोरेन ने मंगलवार(लोकल टाइम) को कहा था कि पांचों की हालत गंभीर बनी हुई है। रोज़मैन ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पीड़ितों में से कोई एमएसयू के छात्र या शिक्षक हैं या नहीं।
रोज़मैन ने बाद में कहा: “हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हमलावर का मकसद क्या था? पुलिस अभी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकती कि उसका क्या मकसद हो सकता था।” घटना के बाद पूर्व लांसिंग के निकट लेक लांसिंग रोड के एक ब्लॉक को भारी पुलिस उपस्थिति के साथ आधी रात के बाद बंद कर दिया गया था। पुलिस ने इलाके में तंबू गाड़ दिया है। यानी सिक्योरिटी टाइट कर दी है।
इससे पहले 29 जनवरी को अमेरिका के ही कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस में हुई मास शूटिंग में तीन लोगों की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हो गए थे। कैलिफोर्निया में जनवरी में हुई मास शूटिंग की यह छठी घटना थी। लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग के सार्जेंट फ्रैंक प्रीसियाडो ने बताया था कि गोलीबारी तड़के करीब 2:30 बजे लॉस एंजिल्स के पड़ोस में स्थित बेवर्ली क्रेस्ट में हुई थी। सात लोगों को गोली लगी थी, जिनमें से तीन की मौत हो गई। मारे गए तीन लोग एक गाड़ी में सवार थे। क्लिक करके पढ़िए डिटेल्स
यह भी पढ़ें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।