इजराइल-हमास जंग का सबसे ज्यादा नुकसान गाजा को उठाना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में लोग पलायन को मजबूर हैं। खाना-पानी और बिजली खत्म होने की कगार पर है। इजराइल एयरस्ट्राइक पर एयरस्ट्राइक कर रहा है। उसका निशाना हमास आतंकी हैं।
Israel Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध से पूरी दुनिया हिली हुई है। 7 अक्टूबर को जिस जंग को हमास ने शुरू किया, उसका अंत होता दिखाई नहीं दे रहा है। इजराइल गाजा में हमास आतंकियों को अपना निशाना बना रहा है और हमास के आतंकी भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। सबसे ज्यादा तबाही गाजा में मची है। गाजा में बड़ी संख्या में लोग पलायन करने को मजबूर हैं। इजराइल एयरस्ट्राइक पर एयरस्ट्राइक कर रहा है लेकिन वो अंदर जाकर जमीनी हमले से हिचक रहा है। सबसे बड़ा सवाल भी यही है कि आखिर इजराइल गाजा पट्टी (Gaza Patti) में जमीनी हमले से क्यों बच रहा है?
गाजा पर जमीनी हमले से क्यों बच रहा इजराइल
1. क्या इजराइल पर किसी तरह का दबाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई विदेशी नागरिक हमास के चंगुल में हैं। उन्हें छुड़ाए जाने तक इजराइल पर सहयोगियों और अपने देश के परिवारों का दबाव है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IDF के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने बताया कि गाजा सीमा पर इजराइली सेना के जवान तैनात हैं। हमास को खत्म करना ही सबसे बड़ा मकसद है। फिलहाल पूरा फोकस हवाई हमले पर ही है। पिछले शनिवार को इजराइली रक्षा बल के चीफ ऑफ स्टाफ हर्जी हलेवी ने भी स्पष्ट कर दिया था कि गाजा में उनकी सेना ऑपरेशनल मिशन के लिए एंट्री करेगी।
2. इजराइल पर दोतरफा हमले की आशंका
इस जंग का नजदीक से विश्लेषण कर रहे एक्सपर्ट्स का कहना है कि इजराइल को इस बात का भी अंदेशा है कि गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू करने के बाद लेबनान की सीमा से उस पर हिजबुल्ला (Hezbullah) अटैक कर सकता है। ऐसे में इजरायल को एक साथ दो तरफा लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
3. अमेरिका का डर
इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) इजराइल पहुंचे और हमास के हमले के खिलाफ उन्होंने इजराइल का समर्थन किया लेकिन यह भी कह दिया कि गाजा पर दोबारा से इजराइल का कब्जा बड़ी चूक हो सकता है। बाइडेन को इस बात का डर है कि अगर इजराइल ने जमीनी कार्रवाई की तो मध्य-पूर्व (Middle East) में गंभीर तनाव उत्पन्न हो सकता है।
4. खिलाफ हो सकते हैं दोस्त
विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कि अगर इजराइल गाजा में घुसा तो तबाही मचा सकता है। जब यह युद्ध शुरू हुआ था, तब दुनिया का बड़ा हिस्सा इजराइल से सहानुभूति दिखा रहा था लेकिन जैसे-जैसे युद्ध आगे बढ़ रहा है और गाजा में लोग मारे जा रहे हैं तो गाजा के लोगों के लिए हमदर्दी शुरू होती जा रही है। ऐसे में तमाम देश तबाही से चिंतित दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इजराइल के दोस्त भी उसके खिलाफ हो सकते हैं।
5. गाजा में सुरंगें भी सिरदर्द
हमास के आतंकी गाजा में सैकड़ों किलोमीटर के अंदर सुरंगों में छिपकर बैठे हैं। ये सुरंगे इजराइल का सिरदर्द हैं। इजराइल को इस बात की आशंका है कि गाजा में अंदर घुसने पर उसके जवानों पर हमास आतंकी घात लगाकर हमले कर सकते हैं। बारूदी सुरंगों से सैनिकों को निशाना बनाया जा सकता है। ऐसे में इजराइली सेना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें
इजराइल के पास ऐसा खजाना, जो उसे बनाती है मुस्लिम देशों से पावरफुल