
45 साल बाद अफगानिस्तान में आखिर कैसी “शांति” आई है? भारत दौरे पर आए अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने कहा — “अब अफगानिस्तान में स्थिरता है, और सभी देशों को इसका लाभ उठाना चाहिए।” क्या सच में अफगानिस्तान बदल चुका है? क्या भारत और अफगानिस्तान के बीच रिश्तों का नया अध्याय शुरू होने वाला है? देखिए इस वीडियो में मुत्ताकी के बयान के पीछे की पूरी कहानी — शांति या रणनीति — फैसला आप करें!