पाकिस्तान के एक्स MP की मौत पर रहस्य, तीसरी बीवी ने दूसरी के बारे में इंस्टाग्राम पर कही चौंकाने वाली बात

Published : Jul 26, 2022, 01:30 PM IST
पाकिस्तान के एक्स MP की मौत पर रहस्य, तीसरी बीवी ने दूसरी के बारे में इंस्टाग्राम पर कही चौंकाने वाली बात

सार

पाकिस्तानी टीवी के मशहूर होस्ट और इमरान खान की पार्टी के सांसद रहे आमिर लियाकत हुसैन की मौत पर रहस्य लगातार बना हुआ है। जिंदगीभर विवादों में रहे आमिर की तीसरी बीवी ने दूसरी बीवी पर बड़ा इल्जाम लगाया है। हालांकि आमिर तीसरी बीवी को भी छोड़ चुके थे।

वर्ल्ड न्यूज.पाकिस्तानी टीवी के मशहूर होस्ट और सांसद रह चुके आमिर लियाकत हुसैन की मौत( popular TV host and anchor Aamir Liaquat Hussain) पर बना रहस्य खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आमिर की तीसरी पत्नी दानिया शाह(Dania Shah) की पोस्टमॉर्टम कराने की जिद सफल रही है। कोर्ट ने आमिर के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने का आदेश दे दिया है। हालांकि परिवार व कई पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज कोर्ट के इस फैसले से नाखुश हैं और पोस्टमार्टम नहीं कराने के पक्ष में थे। इस बीच दानिया ने आमिर की पूर्व पत्नी बुशरा इकबाल के खिलाफ तीखा कमेंट किया है। वे इसे मर्डर बताती आ रही हैं, जबकि बुशरा पोस्टमॉर्टम के खिलाफ रही हैं। मौत की कुछ वजहें ऐसी हैं, जिनसे इसे हत्या की भी साजिश करार दिया जा रहा है। पढ़िए क्या है पूरा मामला...

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये लगाया ये इल्जाम
इंस्टाग्राम पोस्ट पर दानिया ने कहा कि उनके पति की पूर्व पत्नी बुशरा इकबाल पोस्टमॉर्टम में देरी कर रही थीं।  दानिया ने कहा कि पोस्टमॉर्टम होगा और होना चाहिए, इससे सब कुछ साफ हो जाएगा।" हाल ही में दानिया ने सिंध हाईकोर्ट (SHC) का रुख किया था, जिसमें उनके पति के शव को कब्र से निकलवाकर (exhumation ) उसका पोस्टमॉर्टम कराने के आदेश की मांग की गई थी। इसका आमिर लियाकत के बच्चों और बुशरा इकबाल ने विरोध किया था।

18 वर्षीया दानिया ने कहा अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर एक नोट शेयर किया, जिसमें कहा गया कि पोस्टमॉर्टम होना चाहिए, ताकि सबकुछ क्लियर हो सके। पोस्टमॉर्टम में देरी के बुशरा के इरादों पर सवाल उठाते हुए दानिया ने इससे पहले आरोप लगाया था कि इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पर उन्हें धमकी दी गई थी। दानिया ने लिखा, "अब वह हमें मामले की आगामी सुनवाई में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी दे रही है। बुशरा बीबी ने आमिर लियाकत को उनके बच्चों के नाम पर लूटा था।" हालांकि बुशरा इकबाल ने अभी तक दानिया मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

जानिए क्या है आमिर लियाकत की मौत का मामला
इमरान खान की पार्टी के सांसद रहे आमिर लियाकत की 9 जून को हो संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह सुबह काफी बेचैन थे। दर्द की वजह से चिल्लाए, तो नौकर उनके कमरे की ओर भागा गया लेकिन दरवाजा बंद था। नौकर दरवाजा तोड़ता तब तक उनकी जान जा चुकी थी। एक फैन अब्दुल अहद ने कोर्ट में याचिका दायर कर उनकी मौत पर संदेह जताया था।

आमिर लियाकत का विवादों से गहरा नाता रहा है। कभी उन पर ड्रग्स के आरोप लगे, तो कभी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप मढ़ा गया। कभी न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में रहे हैं। तीसरी शादी भी आमिर की काफी सुर्खियों में रही। 18 साल की दानिया शाह से तीसरी शादी करने वाले आमिर का यह रिश्ता भी टूट चुका था। दानिया शाह ने उनको ड्रग एडिक्ट व शराबी बताते हुए अपने फैसले पर अफसोस तो जताया ही था, तलाक की अर्जी भी दी थी। 

यह भी पढ़ें
सिर्फ सेक्स के लिए निकाह पढ़ रहे तालिबानी लड़ाके, एक लेडी जर्नलिस्ट ने खोल दी पोल, तो भुगतना पड़ा ये अंजाम
पाकिस्तान में सनसनी बनी 15 साल की इस लड़की की Love Story, अब पुलिसवालों के साथ मुस्कराते हुए वायरल हुई ये PIC
इस पाकिस्तानी फोटोग्राफर को एक्स-हसबैंड ने कर दिया शूट, कुछ दिन पहले टिकटॉक पर लिखा था-लोग क्या कहेंगे?

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी