श्रीलंका से आई बुरी खबर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास की जांच के बाद पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published : Jul 26, 2022, 07:04 AM IST
श्रीलंका से आई बुरी खबर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आवास की जांच के बाद पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

सार

आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री के सरकारी आवास से कई कीमती और दुर्लभ वस्तुएं गायब हो गई हैं। 

कोलंबो। श्रीलंका में संकट अभी थमा नहीं है। यहां पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद हालात सुधारने की कोशिशें जरूर शुरू कर दी है, मगर इस बीच एक खबर हैरान करने वाली सामने आई है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास से कई अति प्राचीन और दुर्लभ वस्तुओं के साथ कीमती सामान और कलाकृतियां भी चोरी हो गए हैं। 

श्रीलंकाई पुलिस द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह सब तब हुआ, जब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में जबरन घुस आए थे और कुछ दिनों तक कब्जा जमाकर यही रूके रहे। श्रीलंकाई पुलिस का दावा है कि राष्टपति और प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास के अलावा कई और महत्वपूर्ण जगहों से करीब एक हजार कीमती सामान और कलाकृतियां गायब कर दी गई हैं। 

प्रदर्शनकारियों की वजह से राष्ट्रपति और  प्रधानमंत्री को आवास छोड़ना पड़ा था 
पुलिस का दावा है कि यह सब उन प्रदर्शनकारियों ने किया होगा, जिन्होंने बीते 9 जुलाई को विरोध-प्रदर्शन के तहत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण जगहों पर अपना कब्जा जमा लिया था। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि प्रदर्शनकारियों की वजह से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का घर खाली कर भागना पड़ा था। इसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के आवास में आग लगा दी थी, जिससे काफी नुकसान हुआ। 

कलाकृतियों की संख्या और इससे जुड़ी जरूरी डिटेल जुटा रही पुलिस 
पुलिस ने श्रीलंका के प्रमुख अखबार कोलंबो पेज को बताया कि शुरुआती जांच के आधार पर हमें अब तक जो जानकारी मिली है, उसके तहत राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री के आवास दुर्लभ कलाकृतियों समेत करीब एक हजार कीमती वस्तुएं गायब होने की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हम इसका पता लगा रहे हैं और दोषियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। शुरुआती जांच के बाद लिस्ट से सामान और कलाकृतियों की संख्या व जरूरी डिटेल जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है और इसको हम गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही विस्तृत जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाएगी, जो फुटेज के आधार पर दोषियों तक पहुंचेगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे भी खराब स्थिति यह है कि श्रीलंका के पुरातत्व विभाग के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड ही नहीं है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कौन-कौन सी प्राचीन कलाकृतियां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आवास से गुम हुई हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं

अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी