
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार ने पेट्रोल के दाम 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 7 रुपए प्रति लीटर घटाकर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने भारत सरकार के इस कदम की तारीफ की है। इसके साथ ही अपने देश की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि भारत अमेरिकी दबाव में नहीं आता।
इमरान खान ने कहा कि भारत अमेरिकी दबाव में नहीं आता। वह रूस से रियायती दर पर तेल खरीदता है और अपने आम लोगों को राहत देता है। इमरान खान ने ट्वीट किया कि भारत क्वाड का हिस्सा है। अमेरिकी दबाव के बाद भी उसने जनता को राहत देने के लिए रियायती रूसी तेल खरीदा। इमरान खान ने कहा कि उनकी सरकार भी पाकिस्तान की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए काम कर रही थी।
बाहरी दबाव के चलते पाकिस्तान में हुआ सत्ता परिवर्तन
पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब है और सरकार बिना सिर के मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रही है। उन्होंने कहा कि 'मीर जाफरों और मीर सादिकों' ने बाहरी दबाव के आगे झुककर पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन कर दिया।
यह भी पढ़ें- इमरान खान ने मरियम नवाज को कहा सेक्सी-'सावधान रहना, तुम्हारा पति इतनी बार मेरा नाम लेने से नाराज हो सकता है'
बता दें कि इमरान खान को पिछले दिनों संयुक्त विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव की मदद से प्रधानमंत्री की कुर्सी से उतार दिया था। इमरान खान ने सरकार गिरने के लिए अमेरिकी साजिश को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि विदेशी साजिश के चलते उन्हें पद से हटाया गया।
यह भी पढ़ें- इमरान के लिए पहले भी मुसीबत बनीं मरियम, भाषण के दम पर नियाजी को गद्दी से उतारा, फोटो में देखिए ग्लैमरस अंदाज
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।