
पेरिस। फ्रांस में शनिवार को बड़ा प्लेन हादसा (Plane crash in France) हो गया। फ्रांसीसी आल्प्स (France Alps) में एक पर्यटक प्लेन के क्रैश (Tourist Plane crash) हो जाने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। इस प्लेन क्रैश में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इसमें एक ही परिवार के चार लोग थे। क्रैश विमान में लगी आग को बुझाने के लिए 60 फायर ब्रिगेड गाड़ियों को लगाया गया था। पांचों जले हुए शवों को बाहर निकाल लिया गया है।
उड़ान भरने के कुछ देर बाद क्रैश हो गया प्लेन
फ्रांसीसी आल्प्स में शनिवार को एक पर्यटक विमान क्रैश हो गया। प्लेन ने दक्षिण-पूर्वी फ्रांस (South-East France) में ग्रेनोबल के निकट वर्सौड हवाई क्षेत्र से उड़ान भरी थी। लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह प्लेन करीब आधा घंटा के लिए उड़ान भरा था। लेकिन आसमान में पहुंचने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश होकर नीचे आ गया। देखते ही देखते पूरा प्लेन मलबे में बदलने के पहले आग का गोला बन गया।
लोगों ने इमरजेंसी सर्विस को दी जानकारी
पर्यटक प्लेन के क्रैश होने की सूचना दुर्घटना के चश्मदीदों ने आपातकालीन सेवाओं को दी। इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े लोगों ने मौका पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया। आपातकालीन सेवाओं वॉलंटियर्स ने विमान के जले हुए मलबे के अंदर चार वयस्कों और एक बच्चे के शव बाहर निकाले। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट प्लेन में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे जिनको बचाया नहीं जा सका।
60 दमकल गाड़ियों को किया गया था तैनात
आग पर काबू पाने के लिए करीब 60 दमकलकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया था। क्षेत्रीय अधिकारियों ने कहा कि ग्रेनोबल अभियोजकों ने जो हुआ उसकी जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें:
निर्मला सीतारमण के ऐलान के बाद Petrol-Diesel की कीमतों में भारी कटौती, जानिए अपने शहर का रेट
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।