नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्लेन क्रैश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि टेकऑफ करने के दौरान प्लेन रनवे से बाहर निकल गया था। इस कारण उसका डायरेक्शन भी बिगड़ गया था।
वर्ल्ड न्यूज। नेपाल प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा कैसे हुआ इस मामले की जांच अभी भी चल रही है। इस दौरान एक खुलासा हुआ है कि टेकऑफ के दौरान प्लेने रनवे से बाहर निकल गया था। इस वजह से उ़डान भरने के दौरान कुछ परेशानी हो गई और वह गलत दिशा में उड़ गया। हादसे के पीछे ये बड़ी वजह हो सकती है। दिन मे करीब 11 बजे हुए इस हादसे में सिर्फ एक यात्री की जान बची थी जो कि पायलट था, बाकी सभी की मौत हो गई थी। प्लेन मे कुल 19 लोग मौजूद थे।
रनवे से बाहर निकल ने की बात आई सामने
नेपाल प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत हो गई थी। यह प्लेन क्रैश क्यों हुआ इसे लेकर डिपार्टमेंटल जांच अभी चल रही है। जांच में यह बताया जा रहा है कि टेकऑफ के दौरान रनवे पर दौड़ते समय प्लेन उससे बाहर निकल गया था जिस कारण अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में उड़ान भरने लगा था। इस कारण प्लेन अनियंत्रित होकर गिर गया औऱ तेज धमाके के साथ उसमें आग लग गई।
पढ़ें झटके खाने के बाद जमीन से टकराया, हर तरफ काला धुआं, नेपाल प्लेन क्रैश का VIDEO
हादसे में सिर्फ एक जिंदा बचा
नेपाल प्लेन क्रैश में कोई भी पैसेंजर नहीं बचा। सिर्फ एक व्यक्ति ही हादसे में जिंदा बच गया था। प्लेन क्रैश में 15 लोगों की हादसे के दौरान ही मौत हो गई थी, जबकि चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया था। इसमें से भी तीन लोगों की इलाज के दौरान ही अस्पताल में कुछ ही देर में मौत हो गई थी। मरने वालों में बच्चा भी शामिल है। दुर्घटना में पायलट कैप्टन शॉक्य की जान बच सकी थी।
घटना के बाद से दहशत में यात्री
नेपाल में प्लेन क्रैश के बाद से यात्रियों में भी दहशत का माहौल है। प्लेन क्रैश की घटना ने उन्हें काफी परेशान कर दिया है। फिलहाल काठमांडू एय़रपोर्ट से सारी फ्लाइटें निर्धारित समय पर चल रही हैं।