ओवल ऑफिस स्पीच के दौरान इमोशनल हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन, कही ये बात

Published : Jul 25, 2024, 09:21 AM ISTUpdated : Jul 25, 2024, 11:10 AM IST
Joe Biden

सार

जो बाइडेन अपनी ओवल ऑफिस स्पीच के दौरान काफी भावुक हो गए। इस दौरान बाइडेन ने बताया कि क्यों उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया और कमला हैरिस को उम्मीदवार घोषित कर दिया।

वर्ल्ड न्यूज। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना नाम चुनाव से वापस ले लिया है। ऐसे में राष्ट्रपति बाइडेन अब खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। बाइडेन राष्ट्र के नाम दिए संदेश में काफी भावुक नजर आए। ओवल ऑफिस में दी गई स्पीच में उन्होंने बताया कि क्यों अपना नाम राष्ट्रपति चुनाव से वापस ले लिया और कमला हैरिस को प्रेसिडेंट पद के लिए दावेदार बनाया।  

'नई पीढ़ी को देश की मशाल सौंप रहा'
राष्ट्र के नाम दे रहे संदेश में जो बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर होकर वह नई पीढ़ी को देश की मशाल सौंपना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश को नफरत के खिलाफ एकजुट करने के ये सबसे अच्छा तरीका है। देश नई पीढ़ी के साथ तरक्की करेगा। मैं इस पद का सम्मान करता हूं लेकिन उससे भी ज्यादा अपने देश से प्यार करता हूं। अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर सेवा का अवसर मिला ये बहुत सम्मान की बात है।

पढ़ें कौन हैं कमला हैरिस, बाइडेन की जगह बनीं उम्मीदवार, कैसी होगी इनकी विदेश नीति

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह कोविड 19 से पीड़ित हो गए हैं लेकिन वह जल्द ही रिकवर कर लेंगे। इस दौरान वह अपने सभी ऑफिस के कार्य घर से आइसोलेट होकर कर रहे हैं। बाइडेन को दो दिन पूर्व ही जांच के बाद कोरोना का शिकार बताया गया है।  

बाइने बोले-अगले 6 महीने काम बहुत है
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि उनके रिटायरमेंट में अभी और 6 महीने बचे हुए हैं। इस दौरान वह अपने सारे काम निपटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गाजा में युद्ध समाप्त करने, यूक्रेन के लिए समर्थन जुटाना जारी रखने और सुप्रीम कोर्ट में सुधार के लिए भी कई काम करने हैं। जो बाइडेन राष्ट्रपति पद पर अगले 6 महीने और काबिज रहेंगे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिडनी: यहूदियों पर अंधाधुंध फायरिंग में सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
Sydney Attack: कौन है सिडनी के हमलावर से भिड़ने वाला बहादुर शख्स, लोग बता रहे हीरो