ओली ने फिर दी सीमा विवाद को हवा, ली शपथ-भारत से कालापानी, लिंपियाधुरा और लिपुरेख छीन कर रहेंगे

चीन के हस्तक्षेप के बाद भारत से अपने पुराने रिश्ते में खटास पैदा करने वाले नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को अपने घर पर बुलाई नेशनल असेंबली की मीटिंग में फिर से सीमा विवाद को हवा दे डाली। नेपाल में जारी सियासी संकट के बीच ओली ने अपनी प्रतिज्ञा दुहराते हुए कहा कि वो भारत से कालापानी, लिपिंयाधुरा और लिपुलेख का कब्जा लेकर रहेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2021 10:32 AM IST / Updated: Jan 10 2021, 04:37 PM IST

काठमांडू, नेपाल. किसी भी तरह से नेपाल में अपनी दुबारा सरकार बनाने की जुगाड़ में लगे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सियासी संकट के बीच अपने घर पर रविवार को नेशनल असेंबली की मीटिंग बुलाई। इसमें ओली ने सीमा विवाद का मुद्दा भी उठाया। ओली ने अपनी पुरानी प्रतिज्ञा दुहराते हुए कहा कि वो भारत से कालापानी, लिपिंयाधुरा और लिपुलेख का कब्जा लेकर रहेंगे। बता दें कि नेपाल के राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 20 दिसंबर को ओली की सिफारिश पर निचले सदन को भंग कर दिया था। यहां 30 अप्रैल और 10 मई, 2021 को चुनाव प्रस्तावित हैं। 68 वर्षीय ओली ने सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के भीतर आंतरिक कलह और राजनीतिक एकता के अभाव को सियासी संकट के लिए जिम्मेदार बताया था।

मुख्य मुद्दे से भटककर भारत पर अटके ओली...
ओली सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने, बेरोजगारी और कोरोना  जैसे मुद्दे पर विफल रहने के आरोप लगते रहे हैं। इसके बावजूद वे मीटिंग में इन मुद्दों से भटककर भारत के साथ सीमा विवाद पर बोलते रहे।

Latest Videos

क्या है विवाद... 
31 अक्टूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर का विभाजन लागू होने के बाद नवंबर में भारत ने अपना भू-राजनीतिक नक्शा जारी किया था। नेपाल ने इस पर आपत्ति जताई थी। ओली का दावा है कि सुगौली समझौते के मुताबिक महाकाली नदी के पूर्व पर स्थित ये तीनों क्षेत्र नेपाल के हैं। ओली ने कहा कि वे कूटनीति के जरिये ये तीनों इलाके भारत से वापस ले लेंगे। ओली ने कहा कि 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद से भारतीय सेना नेपाल के जिन इलाकों में तैनात है, नेपाल के शासकों ने कभी उन क्षेत्रों को भारत से लेने की कोशिश नहीं की।

यह भी पढ़ें

इंडोनेशिया विमान हादसा: रेस्क्यू टीम को समुद्र से मिले पैसेंजर के बैग और बॉडी के टुकड़े, देखें तस्वीरें

ये जो बर्फ में ढंकी हिमालय की वादियां हैं, संक्रांति तक आधे देश का 'जोश' ठंडा बनाए रखेंगी

खुशखबरी: मां वैष्णो देवी के दर्शन अब और भी आसान, भक्त असानी से लगा सकेंगे मैया के दरबार में हाजिरी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee