नीदरलैंड ने कोविशील्ड वैक्सीन को दी मान्यता, पहले कहा था- एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन पैसों की बर्बादी

Published : Jul 02, 2021, 01:30 PM ISTUpdated : Jul 02, 2021, 01:53 PM IST
नीदरलैंड ने कोविशील्ड वैक्सीन को दी मान्यता,  पहले कहा था- एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन पैसों की बर्बादी

सार

 एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड के नाम से बनाया है। 

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए नीदरलैंड ने बड़ा कदम उठाया है। नीदरलैंड ने नीदरलैंड ने COVID-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन के वैलिड प्रूफ के रूप में कोविशील्ड को मान्यता दी है। इससे पहले नीदरलैंड ने एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन को पैसों की बर्बादी बताते हुए रोक लगा दी थी। 

इसे भी पढ़ें- Made in India वैक्सीन को दुनिया ने स्वीकारा: Estonia ने वैक्सीन को किया मान्य, EU के आठ देशों में कोविशील्ड

जिन भारतीयों को कोविशील्ड की दोनों डोज़ लग चुकी हैं, अब वो सभी यूरोप के इन नौ देशों में यात्रा कर सकेंगे। इनमें जर्मनी, स्लोवेनिया, ऑस्ट्रिया, ग्रीस, आयरलैंड, इस्तोनिया, स्पेन शामिल हैं। जबकि आइसलैंड और स्विट्ज़रलैंड ने भी कोविशील्ड को मंजूरी दे दी है।


क्यों लगाई गई थी रोक 
एस्‍ट्राजेनेका की कोरोना वैक्‍सीन से ब्‍लड क्‍लॉटिंग (खून के थक्‍के जमने) का खतरा बताया जा रहा है। इसी डर के चलते, यूरोपियन यूनियन के कई देशों ने एस्‍ट्राजेनेका की कोविड वैक्‍सीन का रोलआउट रोक दिया था। इसके बाद स्‍पेन, पुर्तगाल, लतविया, बुल्‍गारिया, नीदरलैंड्स, स्‍लोवेनिया, लग्‍जमबर्ग, नॉर्वे, आयरलैंड ने भी इसका वैक्सीनेशन रोक दिया था। 

एस्टोनिया ने दी मान्यता
एस्टोनिया दूतावास ने भारत में बने वैक्सीन्स को अपने देश में मान्यता देने की घोषणा की है। यूरोपीयन यूनियन के देशों ने भी अपने देश में यात्रा करने वालों के लिए कोविशील्ड का प्रतिबंध हटा दिया है। फिलहाल, एस्टोनिया के अलावा अभी कोवैक्सीन लगवाने वालों को यात्रा में किसी दूसरे देश ने छूट नहीं दी है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?