सार

भारत ने यूरोपीय संघ से उन व्यक्तियों यात्रा करने को छूट देने का आग्रह किया था, जिन्होंने मेड इन इंडिया वैक्सीन लगाए हैं। 

नई दिल्ली। मेड इन इंडिया कोविड वैक्सीन को धीरे-धीरे दुनिया के सभी देश स्वीकार करने लगे हैं। एस्टोनिया दूतावास ने भारत में बने वैक्सीन्स को अपने देश में मान्यता देने की घोषणा की है। यूरोपीयन यूनियन के देशों ने भी अपने देश में यात्रा करने वालों के लिए कोविशील्ड का प्रतिबंध हटा दिया है। फिलहाल, एस्टोनिया के अलावा अभी कोवैक्सीन लगवाने वालों को यात्रा में किसी दूसरे देश ने छूट नहीं दी है। 
बता दें कि भारत ने यूरोपीय संघ से उन व्यक्तियों यात्रा करने को छूट देने का आग्रह किया था, जिन्होंने मेड इन इंडिया वैक्सीन लगाए हैं। भारत के अनुरोध पर आठ यूरोपीय संघ के देशों और स्विट्जरलैंड ने कोविशील्ड वैक्सीन प्रमाणपत्र को मंजूरी देने का फैसला किया है।

अबतक इन देशों में कोविशील्ड को मान्यता

भारत में बने वैक्सीन्स में कोविशील्ड को ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड, एस्टोनिया और स्पेन ने मान्यता दे दी है। स्विट्जरलैंड ने भी कोविशील्ड को अनुमति दी है क्योंकि यह डब्ल्यूएचओ-अनुमोदित है।

एस्टोनिया ने दोनों वैक्सीन को दी मान्यता

एस्टोनिया ने भारत से यात्रा करने वालों के लिए भारत सरकार द्वारा अधिकृत सभी टीकों को मान्यता दे दी है। 

यह भी पढ़ेंः 

केंद्र ने वैक्सीन फ्री दिया तो आई वैक्सीनेशन में तेजी, राज्य सरकारों के पास प्लानिंग की कमीः डाॅ.हर्षवर्धन

जम्मू-कश्मीर में बौखलाए आतंकवादी: लगातार तीसरे दिन फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, सेना हाई अलर्ट पर

शिवसेना बोली-बीजेपी के साथ गठबंधन संभव नहीं, पीएम मोदी से रिश्तों पर संजय राउत का बेबाक जवाब

ड्रोन की आसान उपलब्धता से खतरे की आशंका अधिक लेकिन भारतीय सेना निपटने में सक्षमः आर्मी चीफ