कोरोना में भी जश्न के साथ नए साल का स्वागत, कहीं शानदार लाइटिंग तो कहीं आतिशबाजी से 2021 का वेलकम

Published : Dec 31, 2020, 04:57 PM ISTUpdated : Jan 01, 2021, 07:22 AM IST
कोरोना में भी जश्न के साथ नए साल का स्वागत, कहीं शानदार लाइटिंग तो कहीं आतिशबाजी से 2021 का वेलकम

सार

कोरोना महामारी के बीच नए साल का आगाज हो गया। संक्रमण की वजह से कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू था। इसके बाद भी देश में विभिन्न हिस्सों में लाइटिंग के जरिए नए साल का जोश दिखाई दिया। भोपाल में कुछ लोग सड़कों पर निकले और नए साल का जश्न मनाया।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बीच नए साल का आगाज हो गया। संक्रमण की वजह से कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू था। इसके बाद भी देश में विभिन्न हिस्सों में लाइटिंग के जरिए नए साल का जोश दिखाई दिया। भोपाल में कुछ लोग सड़कों पर निकले और नए साल का जश्न मनाया।

सबसे पहले न्यूजीलैंड में शुरू हुई जश्न

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का जश्न शुरू हुआ। आतिशबाजी के साथ 2021 का स्वागत किया गया। स्टैंडर्ड टाइम के हिसाब से माना जाता है कि यहीं सबसे पहले रात के 12 बजते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न

ऑस्ट्रेलिया में आतिशबाजी शो के साथ नए साल का स्वागत किया गया। नीचे दिख रहा वीडियो सिडनी का है। जहां पर आतिशबाजी की गई।

 

 

न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न

न्यूजीलैंड नए साल में स्वागत करने वाले दुनिया के पहले देशों में से एक है। देश भर के किवी 2020 की विदाई और नए साल का स्वागत करने के लिए पार्टी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड, जो सिडनी से दो घंटे दूर है, और इसके दक्षिण प्रशांत द्वीप के कई पड़ोसी देशों में COVID-19 का कोई मामले नहीं हैं। इसलिए नए साल का जश्न हमेशा की तरह ही हो रहा है।

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
12 टुकड़ों में बटने जा रहा पाकिस्तान, जानें Shehbaz Sharif सरकार के प्लान की असली कहानी