पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ आज पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव आज, सांसदों की बगावत के चलते खतरे में कुर्सी

Published : Mar 28, 2022, 07:33 AM IST
पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ आज पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव आज,  सांसदों की बगावत के चलते खतरे में कुर्सी

सार

पाकिस्तान की संसद का सत्र शुक्रवार 25 मार्च को शुरू हुआ। इसी दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश होना था लेकिन अध्यक्ष ने दिवंगतों को श्रृद्धांजलि देने के बाद सदन को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।   

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए आज काफी मुश्किल दिन है। यहां की नेशनल असेंबली (National assembly) में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पेश होने वाला है। जनता को उन पर कितना भरोसा है, यह दिखाने इमरान ने कल अपने समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों को जुटाकर ताकत दिखाई थी, लेकिन उनकी असल ताकत तब मानी जाएगी जब संसद में उन्हें सरकार में रहने के लिए जरूरी वोट मिलें। 

शाम 4 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
शाम चार बजे नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होगी। चूंकि इमरान की पार्टी के 24 सांसद बागी हो गए हैं, ऐसे में माना जा रहा है इमरान खान आज इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने उनसे मुलाकात कर उन्हें कुर्सी छोड़ देने की सलाह दी थी। पाकिस्तानी संसद में बहुमत के लिए 172 सांसदों की जरूरत होती है, लेकिन इमरान की पार्टी के अलावा अन्य साथी पार्टियों के मिलाकर कुल 39 सांसद इमरान का साथ छोड़ चुके हैं।  

विपक्ष इस्लामाबाद में करेगा शक्ति प्रदर्शन
इमरान ने 27 मार्च रविवार के दिन लोगों से अपने समर्थन में जुटने की अपील की थी। इमरान की पार्टी का दावा था कि इस समर्थन रैली में 10 लाख से ज्यादा लोग आएंगे, लेकिन हकीकत में एक लाख लोग भी नहीं जुट पाने की बात सामने आई है। अब विपक्ष आज अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। पाकिस्तानी विपक्षी दलों ने संगठन पाकिस्तान डेमाक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने सोमवार को इस्लामाबाद में शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया है। यानी विपक्ष अब इमरान को किसी भी सूरत में टिकने नहीं देना चाह रहा है।    

बिलावल भुट्टो से मीटिंग के बाद बुगती ने दिया इस्तीफा
पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पहले ही शाहज़ैन बुगती ने इस्तीफा दे दिया। बुगती बलूचिस्तान में सुलह और सद्भाव पर इमरान खान के विशेष सहायक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के साथ बैठक के बाद इस्तीफा दे दिया। बुगती ने साफ कहा है कि वह इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष का समर्थन करेंगे।  

यह भी पढ़ें पाकिस्तान को 30 साल से लूट रहे 3 चूहे...मेरी सरकार गिराने के लिए विदेशों से आ रहा धन: इमरान खान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!