पाकिस्तान में इमरान के खिलाफ आज पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव आज, सांसदों की बगावत के चलते खतरे में कुर्सी

पाकिस्तान की संसद का सत्र शुक्रवार 25 मार्च को शुरू हुआ। इसी दिन सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश होना था लेकिन अध्यक्ष ने दिवंगतों को श्रृद्धांजलि देने के बाद सदन को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। आज सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा सकता है।   

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के लिए आज काफी मुश्किल दिन है। यहां की नेशनल असेंबली (National assembly) में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) पेश होने वाला है। जनता को उन पर कितना भरोसा है, यह दिखाने इमरान ने कल अपने समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों को जुटाकर ताकत दिखाई थी, लेकिन उनकी असल ताकत तब मानी जाएगी जब संसद में उन्हें सरकार में रहने के लिए जरूरी वोट मिलें। 

शाम 4 बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही
शाम चार बजे नेशनल असेंबली की कार्यवाही शुरू होगी। चूंकि इमरान की पार्टी के 24 सांसद बागी हो गए हैं, ऐसे में माना जा रहा है इमरान खान आज इस्तीफा दे सकते हैं। इससे पहले पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने उनसे मुलाकात कर उन्हें कुर्सी छोड़ देने की सलाह दी थी। पाकिस्तानी संसद में बहुमत के लिए 172 सांसदों की जरूरत होती है, लेकिन इमरान की पार्टी के अलावा अन्य साथी पार्टियों के मिलाकर कुल 39 सांसद इमरान का साथ छोड़ चुके हैं।  

Latest Videos

विपक्ष इस्लामाबाद में करेगा शक्ति प्रदर्शन
इमरान ने 27 मार्च रविवार के दिन लोगों से अपने समर्थन में जुटने की अपील की थी। इमरान की पार्टी का दावा था कि इस समर्थन रैली में 10 लाख से ज्यादा लोग आएंगे, लेकिन हकीकत में एक लाख लोग भी नहीं जुट पाने की बात सामने आई है। अब विपक्ष आज अपनी ताकत दिखाने जा रहा है। पाकिस्तानी विपक्षी दलों ने संगठन पाकिस्तान डेमाक्रेटिक मूवमेंट (PDM) ने सोमवार को इस्लामाबाद में शक्ति प्रदर्शन का ऐलान किया है। यानी विपक्ष अब इमरान को किसी भी सूरत में टिकने नहीं देना चाह रहा है।    

बिलावल भुट्टो से मीटिंग के बाद बुगती ने दिया इस्तीफा
पीएम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पहले ही शाहज़ैन बुगती ने इस्तीफा दे दिया। बुगती बलूचिस्तान में सुलह और सद्भाव पर इमरान खान के विशेष सहायक के रूप में कार्यरत थे। उन्होंने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के साथ बैठक के बाद इस्तीफा दे दिया। बुगती ने साफ कहा है कि वह इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव में विपक्ष का समर्थन करेंगे।  

यह भी पढ़ें पाकिस्तान को 30 साल से लूट रहे 3 चूहे...मेरी सरकार गिराने के लिए विदेशों से आ रहा धन: इमरान खान

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute